ये है भारत का पहला अंडरवॉटर डांसर, पानी के अंदर करता है धमाकेदार डांस, देखें Video

हम भारतीयों को डांस करने और देखने दोनों का ही बड़ा शौक होता है। यही वजह है कि आज के इस सोशल मीडिया के जमाने में डांस वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं। आप ने भी अभी तक कई टाइप और स्टाइल के डांस देखे होंगे। लेकिन क्या आप ने कभी किसी व्यक्ति को पानी के अंदर शानदार डांस करते हुए देखा है? यदि नहीं तो आज देख लीजिए।
पानी के नीचे डांस करता है ये हाइड्रोमैन
View this post on Instagram
India Waale..??..#hydroman #feelkaroreelkaro #feelitreelit #underwaterdance
दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स पानी के अंदर ‘इंडिया वाले’ सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दे रहा है। इस बंदे का नाम जयदीप गोहील है। लोग इसे हाइड्रोमैन भी कहते हैं। जयदीप इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है। उन्होंने इंस्टा पर अपना नाम भी हाइड्रोमैन लिखा हुआ है। यहां वे अपने अन्डरवाटर डांस वीडियोज़ साझा करते रहते हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 लाख 40 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
भारत का पहला अंडरवॉटर डांसर है
View this post on Instagram
Koi tumsa nahi ♥️✨…#hydroman #underwaterdance #feelkaroreelkaro #feelitreelit @hrithikroshan
जयदीप के बारे में कहा जा रहा है कि वे इंडिया के पहले अंडरवॉटर डांसर हैं। इसके पहले अभी तक हमने भी किसी को इस तरह पर्फेक्शन से पानी के नीचे डांस करते हुए नहीं देखा है। जयदीप का यह टेलेंट कमाल का है। जो भी उनके इन वीडियोज़ को देखता है तारीफ किए बिना रह नहीं पाता है।
पानी के अंदर गिटार भी बजा लेते हैं
View this post on Instagram
2nd one..? #hydroman #underwaterdance #guitar #feelkaroreelkaro #feelitreelit
जयदीप पानी के अंदर सिर्फ डांस ही नहीं करते, बल्कि वे गिटार भी बजा लेते हैं। उनका अंडरवॉटर गिटार बजाते हुए डांस करने का वीडियो भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
ऐसे बनाते हैं वीडियो
जयदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने अंडरवॉटर डांस वीडियो की मेकिंग प्रोसेस भी बताई है। उन्होंने इस काम के लिए एक कैमरामैन रखा हुआ है जो उन्हें बाहर और पानी के अंदर दोनों जगह से फिल्माता है।
View this post on Instagram
Ab insta pe aag lagayenge…?? . . . . . . . . . #hydroman #underwaterdance #scubalover #tiktokban
इस बात में कोई शक नहीं कि जयदीप का यह अलग हट के डांस बहुत ही दिलचस्प है।