बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ जल्द ही बनने वाली है इस सिंगर की दुल्हनिया, अक्टूबर अंत तक कर सकती है शादी

सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ अक्सर कभी अपने गानों को लेकर तो सोशल मीडिया पर अपनी वायरल पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके बहुत फॉलोअर्स हैं। नेहा इंस्टाग्राम पर ना सिर्फ अपनी तस्वीरें बल्कि अपने सोंग्स पर डांस करते हुए वीडियोज भी शेयर करती हैं। अब खबर आ रही है कि नेहा कक्कड़ शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रही हैं। खबर है कि नेहा कक्कड़ इसी महीने अंत तक दिल्ली में रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

शहनाज गिल के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आ चुके हैं रोहनप्रीत

 

View this post on Instagram

 

Shukar Hai Mere Rabba! ♥️?????

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

नेहा कक्कड़ के सपनों के शहजादे कहे जाने वाले रोहनप्रीत म्यूजिक रियलिटी शो इंडियास राइजिंग स्टार के सेकंड सीजन के फर्स्ट रनर अप रहे थे। हालांकि शहनाज गिल के शो मुझसे शादी करोगी में नजर आने के बाद रोहनप्रीत सुर्खियों में आए। शो में रोहनप्रीत का एक निराला और रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिला था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ के पुराने दोस्त बताए जाते हैं। नेहा अक्सर रोहनप्रीत के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें चर्चा में है। खबर तो यहां तक है कि दोनों 24 अक्टूबर को शादी कर रहे हैं।

रोहनप्रीत ने शेयर किया है नेहा के साथ ऐसा वीडियो

नेहा कक्कड़ के साथ रोहनप्रीत ने कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं, जिनमें दोनों साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। एक पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘शुक्र है मेरे रब्बा।’ तो दूसरे पोस्ट में एक वीडियो शेयर की गई है। वीडियो में रोहनप्रीत के साथ नेहा भी हैं और बैकग्राउंड में नेहा का सुपरहिट गाना ‘छल्ला डाइमंड का’ चल रहा है। वीडियो में रोहनप्रीत एक छल्ला नेहा की उंगली में पहना देते हैं। इस वीडियो को नेहा फैंस के काफी रिएक्शन भी मिले। इस वीडियो के बाद ये माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वही नेहा ने भी इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत के हर पोस्ट को लाइक किया है।

पहले इस एक्टर को डेट कर चुकी है नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात’ यारियां ‘ फिल्म के दौरान हुई थी। नेहा ने हिमांश कि इस फिल्म में धमाकेदार गाना गाया था। तब से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई। एक टीवी रियलिटी शो के दौरान नेहा कक्कड़ ने अपने रिलेशनशिप के बात बताई थी। जिसके बाद नेहा इंस्टाग्राम पर भी हिमांश के साथ पोस्ट शेयर करने लगी। दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया। फिर जब नेहा और हिमांश के ब्रेकअप कि खबरे अाई तो फैंस हैरान रह गए। ब्रेकअप के बाद नेहा काफी मायूस हो गई थीं जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर क्रीपी औऱ दुखी पोस्ट शेयर करने लगी थीं।

Related Articles

Back to top button