चुटकुले

मजेदार जोक्स: पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया, पति: मेहरबानी करके

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

सोनू: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान अमीर बनता जाता है।

मोनू: कैसे?

सोनू: बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में,

शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।

Joke-2

Joke-3

त्नी – क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने..?

पति (सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर..!

पत्नी – तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे..?

पति – कहीं तो नहीं गया था, वहीं रूका था..!

पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का…
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको..?

पति (अब पूरी तरह घबरा गया) – सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया..!

पत्नी – झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता आपका..?
पति – नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या..?

पत्नी – सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं फिर…!

Joke-4

सास बहू से –
जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने जो कुछ भी खाया, आज बेटे को हर वो चीज़ बेहद पसन्द है।

बहू-
मांजी, जो भी हो, लेकिन आपको सिगरेट और दारू से बचना चाहिए था।

Joke-5

Joke-6

एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे…
फिर समय आया लोग प्यार हो जाते थे…
अब तो समय वो है,
जब प्यार में लोग…
तोतले हो जाते हैं…

‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’..!!

Joke-7

नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब…
शादी के बाद तो…
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
‘तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू’…!!!

Joke-8

Joke-9

दुकानदार – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…?
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
दुकानदार बेहोश..

Joke-10

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!

बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!

बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी
रख के गई है…!!!
पिता बेहोश..

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Related Articles

Back to top button