चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो आंखें बंद

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?
लड़का :- पिछले 7 महीनों से
पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?
लड़का :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ…

Joke-2

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, MRF का टायर दे दें…

Joke-3

Joke-4

पप्पू : नए साल में मैंने सारी गलत आदतें छोड़ दी हैं।
गर्लफ्रेंड : कौन-कौनसी आदत?
पप्पू: दारु और सिगरेट!
गर्लफ्रेंड : और मैंने भी तुझे ब्लॉक कर दिया है।

Joke-5

गोलू (मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है?
मैडम ने मासूमियत से सामने आए इस सवाल का जवाब दिया:
तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और
तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला कर चली जाएगी।
गोलू- एल्लो, तो सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया???
मैडम गुस्से में…. दे थप्पड़, दे थप्पड़…

Joke-6

Joke-7

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश ? ?

Joke-8

इस बार धतूरे और गुलाब में जबरदस्त टक्कर होगी,
क्योंकि महाशिवरात्रि और वेलेंटाईन डे
दोनो एक ही दिन आ रहे है..
सभी से निवेदन है कि,
सही फूल सही जगह चढायें..
अगर फूल गलती से एक्सचेंज हो गया..
तो ताण्डव निश्चित है..
बोलो हर हर महादेव!!

Joke-9

कुँवारे भाईयों
अगर राजनीति का भूत उतर गया हो,
तो वैलेंटाइन डे देख लेना
फरवरी आने वाली है,
कही चुनाव के चक्कर में तुम्हारी अपनी सरकार..
किसी और को समर्थन न दे दे…..?

सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

Related Articles

Back to top button