समाचार

हाथरस कांड: जिला अस्पताल से गायब हुआ मृतका के भर्ती वाले दिन का CCTV फुटेज, जांच में जुटी CBI

हाथरस कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और सीबीआई की टीम इन दिनों हाथरस जाकर इस मामले की बारीकी से तहकीकात कर रही है। सीबीआई ने मृतका के परिवार वालों से इस मामले में पूछताछ की है और घटना स्थल पर जाकर भी जांच की है। इतना ही नहीं जिस अस्पताल में पीड़िता को सबसे पहले भर्ती करवाया गया था। वहां पर भी जाकर सीबीआई ने तहकीकात की है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जब अस्पताल से 14 सितंबर की सीसीटीवी फुटेज मांगी तो अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज देने से इंकार कर दिया। दरअसल अस्पताल ने सीबीआई से कहा कि 14 सितंबर की सीसीटीवी फुटेज उनके पास नहीं है। जिसके कारण सीबीआई की टीम को खाली हाथ ही अस्पताल से वापस लौटना पड़ा है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम कुछ देर के लिए जिला अस्पताल गई थी। 14 सितंबर के दिन की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने की कोशिश सीबीआई ने की थी। लेकिन फुटेज नहीं मिली। वहीं इस मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आईबी सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनसे कोई नहीं मिला है। वैसे अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हैं।

गौरतलब है कि मृतका को 14 सितंबर को सबसे पहले जिला अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था और वहां से दिल्ली रेफर किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी। वहीं 14 सितंबर के दिन मृतका को कौन अस्पताल लेकर आया था और अन्य तरह की जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआई ने जिला अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज मांगा था। लेकिन सीबीआई के हाथ सीसीटीवी फुटेज नहीं लग सकी।

कैंप कार्यालय बुलाकर की पूछताछ

सीबीआई मंगलवार को घटनास्थल पर गई थी। जहां पर सीबीआई ने अच्छे से पड़ताल की थी और जगह का मुआयना किया। इसके बाद सीबीआई उस स्थल पर भी गई थी। जहां पर पीड़िता का दाह संस्कार किया गया था। इसके बाद सीबीआई की टीम पीड़िता के घर भी गई थी। मंगलवार की शाम को सीबीआई मृतका के एक भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। जिससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं बुधवार को सीबीआई ने मृतका के पिता व दोनों भाइयों को अपने कैंप कार्यालय पर बुलवा लिया था। जहां देर शाम तक इनसे पूछताछ की गई।

क्या है पूरा मामला

हाथरस में 14 सितंबर को एक लड़की के साथ दरिंदगी की गई थी। इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी। सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। लेकिन आरोपियों का कहना है कि उन्होंने गैंगरेप नहीं किया था। पुलिस ने भी अपनी जांच में रेप ना होने की बात कही है। वहीं अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और ये पता लगाने में लगी है कि आखिर 14 सितंबर को मृतका के साथ क्या हुआ था।

Related Articles

Back to top button