अपनी मां के भाई से शादी करना चाहती है सारा अली खान, पर्सनल लाइफ को लेकर किये कई खुलासे

फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वालीं सारा अली खान आज इंडस्ट्री की नामचीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. केवल दो फिल्मों में नजर आयीं सारा बॉलीवुड में अपनी पैंठ बन चुकी हैं. रणवीर सिंह के साथ आई उनकी फिल्म ‘सिंबा’ को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. सारा अली खान सोशल मीडिया में हमेशा बहुत ही सक्रिय दिखती हैं. वे आये दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें या विडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.
अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाने वालीं सारा अली खान ने एक खुलासा किया है, जिसे सुन फैंस चौंक गए हैं. सारा ने यह खुलासा एक शो के दौरान किया है. वैसे तो सारा पर लाखों लोग मरते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस किसकी दीवानी हैं? दरअसल, सारा ने शो में बताया कि वे रणबीर कपूर के साथ शादी करना चाहती हैं और डेट के लिए वह कार्तिक आर्यन को चुनेंगी.
सारा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बता दें, जब सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में गयी थीं, तब अपने पिता के सामने उन्होंने यह चौंकाने वाला खुलासा किया था. शो में वह अपने पिता सैफ से कहती हैं कि वे रणबीर कपूर से शादी और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. शो में सारा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये थे.
सारा ने करण के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह अपनी स्टेप मदर के भाई संग शादी करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि वह रणबीर को डेट नहीं, बल्कि उनसे शादी करना चाहती हैं. इसके बाद करण ने पूछा कि वे डेट पर किसके साथ जाना पसंद करेंगी? तो इस पर सारा ने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम लिया था.
अमीर होना चाहिए लड़का
इस दौरान करण सैफ अली खान से भी एक सवाल पूछते हैं. करण सैफ से पूछते हैं कि वे सारा के बॉयफ्रेंड से कौन से सवाल पूछेंगे, तो इस पर सैफ कहते हैं कि वे सारा के बॉयफ्रेंड से राजनीतिक विचारों और ड्रग्स के बारे में सवाल करेंगे. हालांकि, इस बात से उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है कि सारा उस लड़के से शादी कर रही है, जिसे वह पसंद करती है. साथ ही सैफ ने कहा कि जो भी लड़का सारा से शादी करेगा, उसके पास बेशुमार दौलत होनी चाहिए.
आने वाली फिल्में
बात करें वर्क फ्रंट की तो सारा अली खान आने वाले समय में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देने वाली हैं, जिसमें धनुष भी मुख्य भूमिका में होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इसके अलावा, बहुत जल्द सारा अली खान को फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में वे अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म को वरुण धवन के पिता और बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक डेविड धवन बना रहे हैं.
पढ़ें सारा अली खान रेड साड़ी में अपने इस लूक के लिए हुई ट्रोल, नटराज पेंसिल कहकर फैंस ने उड़ाया मज़ाक