मजेदार जोक्स- लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे पापा – बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,उनके सामने

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
बॉस- आपकी शादी हो गयी?
संता- हां जी, 1 लड़की से हुई है
बॉस- शादी तो लड़की से ही होती है
सरदार- ना जी, मेरी बहन की तो लड़के से हुई थी!
Joke-2
Joke-3
एक बार एक शरबी छत पर से नीचे गिर गया.
ये देख सब लोग आए और पूछने लगे ‘अरे भाई क्या हुआ?’
इस पर शराबी ने जवाब दिया ‘पता नहीं भाई मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं.’
Joke-4
टीचर : अगर कोई छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा ?
स्टूडेंट : टन, टन की आवाज आएगी,
टीचर : क्यों..?
स्टूडेंट : क्योंकि सनी लियोनि ने गाया है न कि ये दुनिया पित्तल दी..
Joke-5
Joke-6
टीचर : रंजन, गंगा नदी कहां बहती है?
रंजन : जमीन पर.
टीचर : नक्शे में बताओ, कहां बहती है?
रंजन : नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा.
(फिर आया उड़ता हुआ टीचर का चप्पल)
Joke-7
पप्पू ने घर का दरवाजा निकाला और कंधे पर रख के बाजार में गया.
एक आदमी ने पूछा- ओ भाई, क्या दरवाजा बेचना है?
पप्पू- नहीं, ताला खुलवाना है. चाबी गुम हो गयी है.
आदमी- अगर घर में चोर घुस गया तो?
पप्पू- अरे बेवकूफ! वो अंदर कैसे जायेगा,
दरवाजा तो मेरे पास है.
Joke-8
Joke-9
टीचर- मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रुपये
दिए लेकिन उसे केवल 200 की जरूरत है, तो वह
तुम्हें कितने रुपये वापिस देगा?
पप्पू- एक भी नहीं
टीचर- क्या तुम इतना भी गणित नहीं जानते?
पप्पू- गणित तो जनता हूं सर पर आप मेरे कमीने
दोस्तों को नहीं जानते!!
Joke-10
संता की बीवी को डाकू उठाकर ले गए.
संता अपनी बीवी को छुड़ाने जाने लगा तो
गांव वालों ने कहा, “खाली हाथ क्यों जा रहे हो?”
ये सुनकर संता ने दो किलो सेब ले लिए.
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..