चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!! बाप – थैंक गॉड..

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?

पप्पुः पापा 80% आये है ।

पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?

पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।

Joke-2

अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ!

अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे?

बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ,

फिर आपको बताता हूँ!

बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और

एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है महाराज यही है वो इंसान!!

अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को?

बीरबल- महाराज! मैने इसका मोबाईल अभी चेक किया है,

इसके मोबाइल की बैटरी 98% है!!

Joke-3

Joke-4

एक ढोल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था…!!

उसके ढोल के दोनों तरफ

महिला के फोटो थे…!!

ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा:-

तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों…!!

ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं।

एक तरफ मेरी सास का फोटो है…!!

दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे…!!

घर पे तो मौका मिलता नहीं…!

इसलिये यहां दे दनादन कूट देता हूँ …!

Joke-5

शर्मा जी के सर में बहुत दर्द था।

शर्मा जी डॉक्टर के पास गये, और डॉक्टर से कोई अच्छी दवाई देने को कहा।

डॉक्टर बोला :-

शर्मा जी इस समय आपको आराम की सबसे अधिक जरुरत हैं।

मैं आपको नींद की कुछ गोलियाँ दे रहा हुँ।

इन्हे रात को अपनी पत्नी को खिला के सोना।

Joke-6

Joke-7

एक महिला बंदूक की दुकान पर पहुंची और दुकानदार से बोली-

मुझे अपने पति के लिए एक रिवॉल्वर खरीदनी है…

दुकानदार – जी आप अपने पति की पसंद बताइए, ब्रांड वगैरह…!!!

महिला – ब्रांड से क्या करना है, कोई भी चलेगी,

बस वो एक गोली में ही ढेर हो जाए…!!!

Joke-8

पति ने पत्नी को मैसेज किया – आज रात डिनर पर मेरे साथ
कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…
.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…
.

फिर पति ने दूसरा मैसेज किया – मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,

अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा!
.
पत्नी ने रिप्लाई किया – ओ माय गॉड, सच्ची…
.
पति – नहीं… वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!!!

Joke-9

पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है –
कैसी लग रही हूं मैं?
.
.

पति – कसम से दिल तो कर रहा है कि

तुझे पाकिस्तान फेंक आऊं
.
.
पत्नी – क्या मतलब…?
.
पति – बम लग रही है बम

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!

बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!

बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी

रख के गई है…!!!

पिता बेहोश..

Related Articles

Back to top button