अनुष्का की इस घड़ी में छिपा है कोहली की जीत का राज, जाने क्यों पति के हर मैच में इसे पहनती हैं

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया के पॉपुलर कपल हैं। इन दोनों की तस्वीरें और वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों अनुष्का प्रेग्नेंट है। वहीं विराट आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में व्यस्त हैं। वे आईपीएल की आरसीबी टीम में बतौर कप्तान खेल रहे हैं।
इन दिनों आरसीबी (RCB) आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। उदाहरण के लिए हाल ही में उन्होंने केकेआर को हराकर 85 रनों का टारगेट सिर्फ 13.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। अपने पति की टीम आरसीबी की जीत से अनुष्का शर्मा भी बेहद खुश हैं। वे भी इन दिनों दुबई में अपने पति संग अच्छा समय बीता रही हैं।
जब भी आईपीएल का मैच होता है तो अनुष्का अपने पति को चीयर करने पहुंच जाती हैं। ऐसे में क्या आप ने कभी नोटिस किया है कि अनुष्का जब भी आईपीएल में विराट को चीयर करने आती हैं तो उनके हाथ में एक खास घड़ी और ब्रेसलेट होता है। वे हर बार इन्हें ही हाथ में पहनती है।
अनुष्का के पास बहुत अनाब सनाब पैसा है। उनका वॉच कलेक्शन भी बहुत बड़ा है। हालांकि फिर भी वे आईपीएल के मैच में विराट को चीयर करते समय यही घड़ी और ब्रेसलेट पहनना पसंद करती हैं। इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला।
इस मैच में अनुष्का ब्लू रंग की ड्रेस के साथ अपनी फेवरेट वाच और ब्रेसलेट पहने नजर आई। दरअसल अनुष्का ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वे इस घड़ी और ब्रेसलेट को अपने और विराट लिए लक्की चार्म मानती हैं। उनका मानना है कि जब भी वे स्टेडियम में इसे पहन विराट को चीयर करती हैं तो उनकी टीम जीत जाती है।
RCB और KKR के मैच के बीच भी ऐसा ही हुआ। इस मैच में विराट कोहली ने 90 रनों की पारी खेली थी। विराट के इस अच्छे परफॉर्मेंस पर अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दी थी। ये फ्लाइंग किस वाली फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई।
बताते चलें कि अनुष्का और विराट की मुलाकात साल 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। जल्द दोनों में प्यार हुआ और 2017 में दोनों ने इटली में शादी रचा ली थी। शादी के लगभग तीन साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है। दोनों को बच्चा जनवरी में होगा।
यदि विराट की टीम ये आईपील जीत जाती है तो उन्हें ट्रॉफी और बेबी दोनों की डबल खुशी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 22 साल में इतनी ज्यादा बदल गई हैं ‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजलि, अब नज़र आती है ऐसी