समाचार

लव जिहाद के आरोपी बिलाल की तलाशी में जुटी यूपी पुलिस, पुलिस से बचने के लिए अपनाया है यह तरीका

बरेली के किला थाना क्षेत्र से गायब हुई छात्रा और बिलाल की तलाशी में पुलिस लगी हुई है। यूपी पुलिस की तीन टीमें इनकी खोज कर रही है। छात्रा के परिवार वाले इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं और उनका आरोप है कि बिलाल घोसी नामक युवक ने उनकी बेटी का अपरहण किया है। परिवार की ओर से शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस इस युवक और लड़की की तलाश में लगी हुई है। लड़की के पिता का आरोप है कि बिलाल घोसी ने फुसलाकर उनकी बेटी का अपहरण किया है। आरोप है कि इसने हिंदू बनकर लड़की को अगवा किया और उसे दिल्ली ले गया। वहां जबरन उसका बयान बदलकर वीडियो वायरल करवाई।

दो साल पहले की थी शिकायत दर्ज

अगवा छात्रा ने दो साल पहले पुलिस में बिलाल घोसी के खिलाफ शिकायत की थी और उसपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। वहीं अब ये लड़की इसके साथ फरार हो गई है। लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि बिलाल हिन्दू दोस्तों के साथ उनकी तरह ही बनकर रहता था। वो मंदिर जाता था और माथे पर तिलक और चंदन लगाया करता था। उन्हें नहीं पता था कि वो मुस्लिम है। वहीं अब वो उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया है।

बेहद ही शातिर बिलाल

बिलाल पूरी प्लानिंग के साथ फरार हुआ है और किला पुलिस की तीन टीमों के साथ ही सर्विलांस टीम उसकी तलाश में है। बिलाल ने एक दर्जन सिम को बदल लिया है। जिसके कारण सर्विलांस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है। बिलाल फेसबुक मैसेंजर के जरिए कई लोगों के संपर्क में है। वहीं गुरुवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि बिलाल ने सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी डाली है। जिसके बाद पुलिस की टीम दिल्ली पहुंच गई। जहां पर पुलिस को पता चला कि वो किसी दोस्त के यहां रुका हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने दबिश की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वो वहां से फरार हो गया। पुलिस ने हिरासत में उसके दोस्त व पत्नी को ले लिया है, जिनके घर ये रोका था। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि बिलाल छात्रा को लेकर अजमेर जाने की बात कह कर निकला था।

Related Articles

Back to top button