Bigg Boss 14: सबसे ज्यादा है ‘छोटी बहु’ रुबीना की फीस, बाकी कंटेस्टेंट को मिल रहे इतने पैसे

तीन हफ्ते पहले ‘बिग बॉस’ के सीजन 14 की शुरुआत हो चुकी है. यह सीजन शुरू होते ही विवादों में घिर गया है. हालांकि, ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इन दिनों पूरे देश में ‘बिग बॉस 14’ की धूम मची हुई है. किसी को यह शो पसंद आ रहा है, तो कुछ लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं.
इस बार शो में एजाज खान, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, जैस्मीन भसीन जैसे जाने-माने चेहरे आये हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि ‘बिग बॉस’ अब एक एडल्ट शो बन चुका है, जिसे घरवालों के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता, ऐसे में वे इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.
वैसे, अगर देखा जाए तो ‘बिग बॉस’ का हर सीजन किसी न किसी वजह से चर्चा में जरूर रहता है. कुछ लोग भले ही इस शो को नापसंद करते हों, लेकिन इस बात में दो राय नहीं है कि इस शो से ज्यादा मसाला और किसी दूसरे शो में देखने को नहीं मिलता. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ के घर में रहने वाले सेलिब्रिटीज फीस के नाम पर एक मोटी रकम वसूलते हैं. ऐसे में आज की इस स्टोरी में हम आपको ‘बिग 14’ के कंटेस्टेंट्स की फीस बताने जा रहे हैं.
हालांकि, उससे पहले ये बता दें कि घर से अब सीनियर्स की विदाई हो चुकी है. घर में रहने के लिए सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला को कंटेस्टेंट से भी ज्यादा फीस दी जा रही थी. सीनियर्स में सबसे अधिक फीस सिद्धार्थ शुक्ला की बताई जा रही थी. वहीं, शेहजाद देओल घर में सबसे कम फीस पाने वाले कंटेस्टेंट थे, जो कि अब घर से बेघर हो चुके हैं. शेहजाद के अलावा पंजाब की सिंगर सारा गुरपाल भी घर से एविक्ट हो गयी हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है घर में नजर आये सीनियर्स और गेम खेल रहे कंटेस्टेंट्स की फीस.
कंटेस्टेंट
जान कुमार सानू
जान कुमार सानू बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू के सुपुत्र हैं, जिनकी फीस 80 हजार रुपये प्रति वीक है.
राहुल वैद्य
इंडियन आइडल के मशहूर कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य को प्रति हफ्ते 1 लाख रुपये की फीस दी जा रही है.
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली को घर में बने रहने के लिए हर हफ्ते 1.2 लाख की फीस मिल रही है.
अभिनव शुक्ला
टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को बतौर फीस हर हफ्ते 1.5 लाख रुपये मिल रहे हैं.
पवित्रा पुनिया
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया की फीस 1.5 लाख रुपये है.
एजाज खान
एजाज खान टीवी के मशहूर अभिनेता हैं, जिन्हें शो में बने रहने के लिए हर हफ्ते 1.8 लाख रुपये मिल रहे हैं.
निशांत सिंह मलकानी
टीवी एक्टर निशांत सिंह मलकानी की फीस 2 लाख रुपये प्रति वीक है.
सारा गुरपाल
सारा गुरपाल, जो कि अब शो से बाहर हो चुकी हैं, उन्हें 2 लाख रुपये की फीस दी जा रही थी.
जैस्मीन भसीन
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को शो में भाग लेने के लिए प्रति हफ्ते 3 लाख रुपये की बड़ी रकम मिल रही है.
रुबीना दिलाइक
सबसे ज्यादा फीस टीवी की ‘छोटी बहु’ यानी कि रुबीना दिलाइक ले रही हैं. उनकी फीस 5 लाख रुपये प्रति हफ्ता है.
सीनियर्स की फीस
गौहर खान
गौहर खान को शो में नजर आने के लिए हर हफ्ते 20 लाख रुपये दिए गए.
हिना खान
वहीं, टीवी एक्ट्रेस हिना खान को 25 लाख रुपये मिले.
सिद्धार्थ शुक्ला
सीनियर्स में सिद्धार्थ शुक्ला की फीस सबसे ज्यादा थी. उन्हें प्रति हफ्ते 32 लाख रुपये की फीस दी गयी है.
पढ़ें सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी लव लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, बिग बॉस 14 में गलती से बोल गए ये बात