प्रेगनेंसी में टीजे सिद्धू ने बेबी बंप के साथ किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो

प्रेग्नेंट महिलाओं को अक्सर सुनने को मिलता है कि यह मत करो, वह मत करो, लेकिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जो मां बनने जा रही हैं, उन्होंने यह साबित करके दिखाया है कि प्रेगनेंसी का मतलब यह नहीं होता कि आप खुद को बांधकर रख लें। इसका मतलब होता है कि आप इसका भरपूर आनंद लें।
ये सेलिब्रिटीज ट्रैवलिंग के साथ-साथ स्विमिंग और शॉपिंग आदि का भी पूरा लुत्फ उठा रही हैं। ऐसे ही मां बनने जा रहीं सेलिब्रिटीज में से एक टीजे सिद्धू भी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो देखने लायक है।
करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू को 19 अक्टूबर, 2016 को जुड़वां बेटियां बेला और विएना हुई थीं। बीते 28 अगस्त को उनके परिवार ने टीजे की दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। इस दौरान करणवीर और टीजे सिद्ध की उनके द्वारा पोस्ट की गईं कई तस्वीरें भी देखने को मिली थीं, जिनमें कि टीजे बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं और उनका बेबी बंप भी दिख रहा था।
View this post on Instagram
Awwww…..My sweet can’t move, I can lie like this forever. #3rdbaby #ontheway #excitedmainedda
इसकी जब घोषणा हो रही थी तो इसमें उनकी दोनों बेटियों बेला और विएना ने भी हिस्सा लिया था। तब से इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फैंस उनके बेबी बंप की झलक पाने के लिए नजरें बनाये हुए हैं।
डांस वाला वीडियो
अपने इंस्टाग्राम हैंडल से टीजे सिद्धू ने अपना डांस करता हुआ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वे खुलकर डांस कर रही हैं और उनका क्यूट सा लिटिल बेबी बंप भी इसमें दिख रहा है। इस तरीके से वे उन धारणाओं को तोड़ रही हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान कैसे रहना चाहिए। उनके चेहरे पर चमक साफ देखी जा सकती है। टीजे ने वीडियो को पोस्ट करने के साथ यह भी लिखा है कि वीकेंड शुरू हो रहा है। इंस्टाग्राम फैमिली से उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
करणवीर का वीडियो
टीजे की दोनों बेटियां बेला और विएना भी अपनी मां का पूरा ध्यान रख रही हैं। कुछ दिनों पहले ही करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें करणवीर और टीजे अपनी बेटियों के साथ दिखे थे। इसमें जहां बेला टीजे की गोद में बैठी थीं, वहीं विएना करणवीर की गोद में नजर आई थीं। इन्हें मालूम था कि कैमरे के लिए पोज देना है।
View this post on Instagram
इस दौरान करणवीर ने जब अपनी पत्नी को किस किया तो इससे बेला गुस्सा हो गईं और उन्होंने रोना शुरू कर दिया। धक्का देकर करणवीर को उन्होंने अपनी मम्मी से अलग भी किया। करणवीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जब मोरल पुलिस आसपास हो तो कोई भी किस नहीं कर सकता। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये कितनी मस्ती कर रहे हैं।
ओणम के अवसर पर
ओणम के मौके पर भी टीजे सिद्धू ने परिवार के साथ त्योहार मनाने की तस्वीरें पोस्ट की थीं। सफेद रंग की साड़ी, जिस पर ग्रीन और गोल्डन कलर के बॉर्डर बने हुए थे, इसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। साथ में उनका बेबी बंप और प्रेगनेंसी के कारण उनके चेहरे पर बिखरा हुआ ग्लो भी देखने लायक था।
पढ़ें कबीर बेदी ने 30 साल छोटी लड़की से की थी शादी, 70 की उम्र में बनें थे चौथी बार दूल्हा