नवरात्रि में खूबसूरत लहंगा पहन डांडिया डांस करती दिखी संध्या बींदड़ी, देखें Video

‘दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)’ से घर घर फेमस हुई संध्या बींदड़ी उर्फ दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर बहुत छाई रहती हैं। वे यहां आए दिन फैंस के साथ अपने फोटोज़ और वीडियोज़ साझा करती रहती हैं। दीपिका इन दिनों नवरात्रि इन्जॉय कर रही हैं। कभी वे माता रानी की पूजा करते हुए दिखाई देती हैं तो कभी डांडिया से गरबा करती नजर आती हैं।
ट्रेडिशनल आउटफिट में डांडिया खेलती दिखी दीपिका
कोरोना महामारी के चलते नवरात्रि में गरबा खेलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में कई लोग इस नवरात्रि गरबा खेलना मिस कर रहे हैं। दीपिका भी उनमें से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गरबा खेलते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नवरात्रि के अवसर पर डांडिया डांस करती दिखाई दे रही हैं।
इस साल मिस कर रही डांडिया नाइट
वीडियो में दीपिका डांडिया लेकर ‘चोगाड़ा तारा (Chogada Tara Song)’ गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘डांडिया के प्रति प्यार.. कौन कौन डांडिया नाइट मिस कर रहा है?
देखें वीडियो
दीपिका का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। ऑरेंज और ब्लू कलर के लहंगे में दीपिका बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। फैंस को उनका यह अंदाज बहुत लुभा रहा है। वे इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
डांस का है शौक
दीपिका सिंह (Deepika Singh) को डांस करने का भी बड़ा शौक है। वे आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियोज़ साझा करती रहती हैं। इस वीडियो में वे पीले रंग की ड्रेस में खूबसूरत डांस करती दिखाई दे रही हैं।
नवरात्रि पर ऐसे कर रही पूजा
दीपिका नवरात्रि में माता रानी की भक्ति करने में भी पीछे नहीं हट रही हैं। वे घर पर रोज माता रानी की पूजा पाठ करती रहती हैं।