बॉलीवुड

बर्थडे स्पेशल: तलाक लेने से एक रात पहले बहुत बुरा था मलाइका अरोड़ा का हाल, खुद बयां किया था दर्द

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों खुद से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस वजह से कई बार उन्हें यूजर्स के हेट कमेंट्स भी झेलने पड़ते हैं. मलाइका आये दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होती रहती हैं.

कभी वह इन्स्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करके ट्रोल हो जाती हैं, कभी मेकअप को लेकर तो कभी अपने और अर्जुन के बीच उम्र के फासले को लेकर. ट्रोलर्स को तो ट्रोल करने का बहाना चाहिए होता है फिर चाहे मेकअप हो, कपड़े या फिर कोई और वजह.

ऐसे में एक बार फिर मलाइका अरोड़ा चर्चा में आ गयी हैं और आज उनकी चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि आज वे अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका के जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं.

19 साल बाद हुआ था तलाक

जैसा कि सभी को पता है मलाइका के पहले पति अरबाज़ खान थे. अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा एक टाइम में इंडस्ट्री के आइडियल कपल में से एक हुआ करते थे. लोग बहुत हैरान रह गए थे, जब दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, मलाइका के लिए भी अपनी 19 साल पुरानी शादी को तोड़ना आसान नहीं था.

अपने इस रिश्ते के टूटने के दर्द को मलाइका ने खुद एक इंटरव्यू में बयां भी किया था. मलाइका जब अरबाज़ को तलाक दे रही थीं, उन दिनों उनकी पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही थी. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ, जो बात तलाक तक जा पहुंची. वैसे तो मलाइका अरबाज़ के साथ अपने रिश्ते पर कम ही बोलते हुए देखी गयी हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने अरबाज़ के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी.

अरबाज़ के साथ तलाक पर मलाइका

तलाक के बाद अपने हालातों के बारे में मलाइका अरोड़ा ने चुप्पी तोड़ी थी. अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा करीना कपूर के शो ‘व्हाट वूमन वांट्स’ में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अरबाज़ और अपने रिश्ते पर बात की थी. मलाइका ने कहा था, “उस समय हम ऐसी सिचुएशन में थे, जहां हमारी वजह से सभी लोग परेशान थे. हमारी वजह से बाकी लोगों की लाइफ भी अफेक्ट हो रही थी. तलाक से एक रात पहले मैं अपने पूरे परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की”.

मलाइका ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा था, “मैंने अपने आप से पूछा, ‘क्या मैं 100 प्रतिशत श्योर हूं कि मुझे तलाक लेना है’? उसके बाद जाकर मैंने ये फैसला लिया. हालांकि, ये फैसला मेरे लिए इतना आसान नहीं था. इस तरह के फैसलों पर पार्टनर एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने लगते हैं. मेरे लिए यह फैसला इतना अहम इसलिए था, क्योंकि मेरे लिए खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है. अरबाज़ और मैंने इस पर पहले बात की और फिर अलग होने का फैसला किया”.

पढ़ें Video: सुनहरे रंग का गाउन पहन स्टेज पर यूं इतराई मलाइका, ‘मुन्नी बदनाम’ पर किया बेहतरीन डांस

Related Articles

Back to top button