समाचार

हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए कपिल देव, लोगों ने मांगी सलामती की दुआ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबरों के अनुसार उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कपिल देव के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से उनके जल्द सही होने की दुआ लोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीने में दर्द होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। हार्ट में ब्लॉकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत खतरे से बाहर हैं।

मांग रहे हैं जल्द सही होने की दुआ

61 साल के कपिल देव के जल्द ठीक होने की दुआएं कई सारे क्रिकेटर कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि ध्यान रखिए @therealkapildev! आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। जल्दी ठीक हो जाओ पाजी।


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाओ पाजी। @therealkapildev

16 साल तक खेला था मैच

कपिल देव ने 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था और ये दुनिया के बड़े ऑलराउंडर में से एक हैं। इनके नाम कई सारे रिकॉर्ड भी हैं। साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इन्होंने अपना डेब्यू किया था। कपिल देव ने कुल 131 टेस्ट मैच खेले हुए हैं और इन्होंने कुल 434 विकेट लिए है। भारत की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के बाद कपिल देव के नाम ही है।

पांच हजार से ज्यादा बनाए हैं रन

कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर में 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 8 शतक लगाए हैं। वनडे में इन्होंने 253 विकेट लिए है। इन्होंने कुल 225 वनडे खेले हैं। इतना ही नहीं भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप इनकी कप्तानी में ही जीता था। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने महज 183 रन बनाए थे। लेकिन वेस्टइंडीज जैसे मजबूत टीम को 140 रनों पर ही भारत ने आउट कर दिया था। जिसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया था।

कपिल देव करीब 10 महीने तक टीम इंडिया के कोच भी रहे थे और ये अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक टीम के कोच थे। इन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते इस्तीफा दे दिया था।

जीवन पर बनाई गई फिल्म

कपिल देव के जीवन पर एक फिल्म भी बनाई गई है। जिसमें रणवीर सिंह ने इनकी भूमिका निभाई है। इस फिल्म की रिलीज कोरोना वायरस के कारण टल गई थी। अब उम्मीद है कि अगले साल ये फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: सबसे ज्यादा है ‘छोटी बहु’ रुबीना की फीस, बाकी कंटेस्टेंट को मिल रहे इतने पैसे

Related Articles

Back to top button