बॉलीवुड

शादीशुदा शख्स के साथ प्यार और शादी लेकिन नहीं मिला पत्नी का दर्जा, अकेली ही रह गयी जयाप्रदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा ने अपनी एक्टिंग से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक राज किया हैं। एक तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जया ने अपने फिल्मी करियर में कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में उनका नाम उन अभिनेत्रियों में से है जिनमें ब्यूटी और टैलेंट का अनूठा मेल देखने को मिलता है। साउथ से लेकर बॉलीवुड में उन्होंने बहुत कामयाबी हासिल की।

एक वक्त ऐसा था जब फिल्म में काम करवाने के लिए प्रोड्यूसर उनके घर के चक्कर लगाते थे। लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उन्हे कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा। इतने सक्सेसफुल  फिल्मी करियर वाली जया की लव लाइफ सक्सेसफुल नहीं रही। उन्होंने शादी तो की लेकिन उन्हें पत्नी और मां बनने का सुख कभी ना मिल सका। आइए जानते हैं कैसी रही उनकी लव लाइफ।

सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली थी अभिनेत्री

जया प्रदा का जन्म 3 अप्रैल, 1962 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। उनका असली नाम ललिता रानी था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर जया प्रदा रख लिया। केवल 14 साल की उम्र में उन्होंने एक तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। 80 के दशक में जया प्रदा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती थी। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। जया उस वक्त बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली हीरोइन थी।

लेकिन फिर उनके करियर और निजी जिंदगी में ढलान आ गई जब उनके घर इनकम टैक्स की रेड़ पड़ी। इस बुरे समय में जया की मदद के लिए प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा पहुंचे। उन्होंने जया का पूरा सपोर्ट किया, जिसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। 

लीगल वाइफ ना बन सकी जया

जया और श्रीकांत की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। लेकिन दोनों की लव स्टोरी में सबसे बड़ी परेशानी की वजह थी कि श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे। हालांकि दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और 1986 में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद भी जया को कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया। इसकी वजह थी कि, श्रीकांत ने जया से शादी तो की, लेकिन अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। दोनों की शादी को लेकर काफी विवाद भी हुए।

बॉलीवुड के गलियारों में हर तरफ दोनों को लेकर चर्चाएं होने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा की शादी पर उनकी पहली पत्नी ने कभी विरोध नहीं किया, लेकिन जया को कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिल सका और न ही वह कभी श्रीकांत नाहटा के साथ उनके घर रह सकीं।

गिरने लगा फिल्मी करियर

श्रीकांत से शादी के बाद भी जया कभी उनके साथ नहीं रह सकी। श्रीकांत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही रहते थे। शादी के बाद भी जया ने फिल्मे करना नहीं छोड़ी। लेकिन अब बॉलीवुड में उनका वही रुतबा नहीं रह गया था। धीरे-धीरे उनका फिल्मी करियर गिरने लगा। वहीं निजी जिंदगी में भी उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें कभी भी श्रीकांत की लीगल वाइफ होने का दर्जा नहीं मिला। बता दे कि शादी के बाद जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा की कोई संतान नहीं है। जया ने अपनी बहन के बेटे सिद्दू को गोद ले लिया था। अब जया अपने बेटे के साथ ही रहती हैं।

Related Articles

Back to top button