बॉलीवुड

कैंसर से बाहर आए संजय दत्त ने यूं मनाया बच्चों का 10वां जन्मदिन, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों कैंसर पर अपनी जीत को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उनके दोनों बच्चों इकरा और शहरान का जन्मदिन भी आ गया है। ऐसे में दत्त परिवार में डबल सेलिब्रेशन का माहोल है। दरअसल संजय दत्त और मान्यता दत्त के दोनों बच्चों इकरा और शहरान का एक ही दिन जन्मदिन आता है। ये दोनों जुड़वा पैदा हुए थे। ऐसे में दोनों ने 22 अक्टूबर को अपना 10वां जन्मदिन साथ में ही मनाया।

दिलचस्प बात ये रही कि अभी अभी कैंसर की जंग जीते संजय दत्त ने एक अलग अंदाज में अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी अटेंड की। अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मान्यता दत्त और उनके दोनों बच्चे इस समय दुबई में हैं। कोरोना के चलते वे दुबई चले गए थे। वहीं उनकी पढ़ाई लिखाई भी चल रही है। संजय दत्त भी कैंसर का इलाज करवाने के पहले दुबई अपने बच्चों से मिलने गए थे।

फिलहाल संजय दत्त अपना कैंसर का इलाज करवा मुंबई लौट आए हैं। वहीं उनके बच्चों ने जन्मदिन दुबई में मनाया। ऐसे में संजय ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन को वीडियो कॉल के माध्यम से ज्वाइन किया। वहीं मान्यता ने भी बच्चों के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इकरा और शहरान ने अपने दसवें जन्मदिन पर दो अलग अलग केक काटे। इस दौरान बहुत ही खूबसूरत तरीके से सेलिब्रेशन किया गया था। वहीं मान्यता ने भी अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर दोनों बच्चों की तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

मान्यता ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चों। हम अभी से तुम्हारा पहला डबल डिजिट बर्थडे (10वां जन्मदिन) मना रहे हैं। समय कितना जल्दी निकाल जाता है पता नहीं चलता। मैं तुम्हारे लिए खुशी, स्वास्थ्य, सफलता, धैर्य और शांति की कामना करती हूं। मेरी यही दुआ है कि आगे चलकर तुम सही फैसले लो। भगवान तुम दोनों को खुश रखे। 10वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना और प्यार।

Related Articles

Back to top button