मज़ेदार जोक्स- संता अपनी गर्भवती बीवी को अस्पताल ले गया और नर्स से बोला.अगर लड़का हो तो कहना कि

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
बेटा – पापा, मेरी एक छोटी सी समस्या है…!
.
पापा – बोलो बेटा…?
.
बेटा – पापा मैंने सुना है कि प्रहलाद इसलिए पूजा गया
क्योंकि उसने त्रेता युग में अपने पापा की बात नहीं मानी थी…!!!
.
<p>और श्रीराम इसलिए पूजे जाते हैं, क्योंकि उन्होंने सतयुग में अपने</p>
पापा की आज्ञा का पालन किया था। कृपया मुझे बताएं मैं आपकी
आज्ञा का पालन करूं या नहीं!!!!
.
पापा – प्यारे पुत्र, यह कलयुग है, हम दोनों के लिए अच्छा यही होगा
कि हम दोनों तेरी मां की आज्ञा का पालन करें…!!!
Joke-2
संता ने पत्नी को टोका – तुम कितनी फिजूलखर्ची करती हो…!
.
पत्नी पलट कर बोली – और जो आप करते हो वो…?
.
<p>संता – कौन सी फिजूलखर्ची…?</p>
.
पत्नी – कब से अपनी एलआईसी की किश्तें भर रहे हो,
आज तक काम आई…?
Joke-3
Joke-4
पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया…
.
पत्नी- अब मैं 10 तक काउंट करुंगी….
<p>अगर, तुम ना बोले तो मैं जहर खा लूंगी</p>
पत्नी – एक…
.
पति – खामोश…
.
पत्नी – दो…
.
<p>पति फिर भी चुप…</p>
.
पत्नी – बोलो ना प्लीज…
.
पत्नी का रोना शुरू…
.
<p>पति – गिनती गिन….गिनती</p>
.
पत्नी – शुक्र है…! आप बोले तो,
नहीं तो मैं जहर खाने ही वाली थी..
Joke-5
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से
मिलवाने ले गई…
.
<p>दूसरे दिन…</p>
.
गर्लफ्रेंड – मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए…!
.
ब्वॉयफ्रेंड – चल पगली….कुछ भी हो….
<p>मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा….!</p>
.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं….
.
गर्लफ्रेंड बेहोश
Joke-6
पापा – बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ…?
.
पप्पू – पापा 80 फीसदी आये हैं…!
.
<p>पापा – लेकिन मार्कशीट पर 40 फीसदी लिखा है…?</p>
पप्पू – बाकी के 40 फीसदी आधार कार्ड लिंक होने पर
सीधे अकाऊंट में आएंगे…!
Joke-7
Joke-8
एक मोटी औरत डॉक्टर के पास गई…
और बोली – डॉक्टर साहब, आपने तो कहा था
<p>कि खेलने से मोटापा कम होता है, लेकिन मेरा</p>
तो बिल्कुल कम नहीं हुआ…!
.
डॉक्टर – कौन सा खेल खेलती हो…?
.
मोटी औरत – कैंडी क्रश…!
.
डॉक्टर बेहोश..
Joke-9
पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गयी…
डॉक्टर ने कहा – इनको अच्छा खाना दो,
हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी परेशानी
<p>इनसे मत बताओ, फालतू की फरमाइशें</p>
करके इनकी चिंताएं मत बढ़ाओ, तो ये
छह महीने में ठीक हो जाएंगे…!
.
<p>रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा -</p>
क्या कहा डॉक्टर ने…?
.
पत्नी बोली – कुछ नहीं,
अब डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है…!!
संता अपनी गर्भवती बीवी को अस्पताल ले गया
और नर्स से बोला…
.
<p>अगर लड़का हो तो कहना कि टमाटर हुआ है…</p>
और अगर लड़की हो तो कहना प्याज हुई है..!
.
इत्तेफाक से लड़का और लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं…
.
<p>नर्स कन्फ्यूजन में बाहर आई और बोली…</p>
सर बधाई हो..
‘सलाद’ हुआ है..!!