नवरात्रि लुक में टीवी की बहुओं ने बिखेरा अपना जादू, सब लग रही हैं एक से बढ़ कर एक

भारत एक उत्सवधर्मी देश है, यहां हर प्रकार के त्यौहारों को एक खास ढंग से मनाया जाता है। इन दिनों पूरे देश में नवरात्रों की धूम चल रही है, भारत देश के लिए ये सीजन सबसे बड़ा फेस्टिव सीजन होता है क्योंकि नवरात्रों के ठीक बाद दशहरा और फिर हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली आता है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन को आम से लेकर खास तक सभी लोग जमकर सेलिब्रेट करते हैं। बहरहाल, इन दिनों नवरात्रि की धूम है और ये 9 दिन हिंदू धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। यही वजह है कि आम लोगों की तरह सेलेब्स भी इस त्योहार को जमकर एन्जॉय करते हैं। इसी कड़ी में टीवी के दुनिया की बहुएं भी इन दिनों नवरात्र मना रही हैं। टीवी की कुछ फेमस बहुओं ने नवरात्रि के खास मौके पर फोटोशूट कराया है और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। आइए देखते हैं, आखिर इस लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल…
- देवोलीना भट्टाचार्य

टीवी के दुनिया की सबसे सीधी सादी बहु यानी गोपी बहु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य भी इन दिनों नवरात्र के रंग में रंगी हुई हैं। अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर देवोलीना नवरात्र लुक में फोटोशूट करवाती हुई नजर आईं। इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ साझा भी किया है, जिसमें वो सिल्वर और गोल्डन बॉर्डर की साड़ी पहनी हैं, साथ ही देवोलीना ने ओपन हेयर और लाइट ज्वैलरी कैरी किया है, जो उनके लुक को पूरा कर रहा है। इन फोटोज में देवोलीना की सादगी को देख लोग उन पर फिदा हो रहे हैं।
- अंकिता लोखंडे

टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी हाल ही में अपना नवरात्र लुक फैंस के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों में अंकिता लाल कलर की सूट में नजर आ रही हैं, जिस पर उनके फैंस लाइक करते नहीं थक रहे हैं। इन तस्वीरों में मुस्कुराती हुई अंकिता काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही लोग उनकी सादगी के भी कायल हो रहे हैं। बता दें कि अंकिता पूरे 9 दिन तक नवरात्र का व्रत रख रही हैं और हर दिन अलग अलग लुक में अपने फोटोज सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं।
- रश्मि देसाई

टीवी के दुनिया की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई आजकल सोशल मीडिया की लगातार सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं। इन दिनों रश्मि लगातार ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं और ज्यादातर तस्वीरों में रश्मि साड़ी में नजर आ रही हैं।
- दीपिका सिंह

टीवी के दुनिया का मोस्ट पॉपुलर शो दिया और बाती हम में संध्या बिंदनी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी इन दिनों नवरात्र का पर्व धूमधाम से मना रही हैं। दीपिका ऑरेंज और ब्लू कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं और फैंस उनकी तस्वीरों को लाइक करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि दीपिका इन दिनों अपने फैमिली के साथ नवरात्रि सेलिब्रेट कर रही हैं।
- चारू असोपा

चारू असोपा ने भी नवरात्रि के लिए काफी खास तैयारियां की हैं। चारू ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने पति राजीव सेन के साथ नवरात्र लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में चारू का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस बंगाली स्टाइल में लाल साड़ी पहनी हुई है, साथ ही गोल्डन ज्वैलरी उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। बता दें कि चारू असोपा बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी हैं।
- पूजा बनर्जी

पिछले दिनों पूजा बनर्जी ने भी अपने नवरात्र लुक के कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। नवरात्र के सातवें दिन पूजा ने एक फोटो अपने फैंस के साथ साझा की थी, जिसमें वो गोल्डन और पिंक कलर की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं गोल्डन ज्वैलरी ने पूजा के लुक में चार चांद लगा दिए।
- टीना दत्ता

टीवी के दुनिया का मोस्ट पॉपुलर शो उतरन की इच्छा से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता अक्सर अपने हॉट तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। मगर नवरात्रि के मौके पर उनका ट्रेडिशनल लुक देखकर फैंस हैरान हैं। डार्क मैरून कलर के लहंगे में टीना काफी खूबसूरत लग रही हैं।