नवरात्रि में मां काली का रूप धारण कर सड़कों पर घूमती दिखी ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

इन दिनों देशभर में नवरात्रि (navratri) के त्यौहार का जश्न मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस साल धूमधाम थोड़ी कम नजर आई। हर साल जैसी रोनक देखने को मिलती थी इस बार वह फीकी दिखाई दी। आम जनता के साथ साथ सेलिब्रिटीज़ भी इस बार नवरात्रि के रंग में कम डूबे दिखाई दिए। हालांकि एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिसने नवरात्रि में मां कालरात्रि का रूप धारण कर सबको हैरान कर दिया। अब सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में दिखाई दे रही एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें आप बहू के रूप में भी देख चुके हैं। लेकिन यहां उनका एक अलग ही रूप दिखाई दे रहा है। आलम ये है कि उनके फैंस भी उन्हें इस रूप में नहीं पहचान पा रहे हैं। वैसे क्या आप ने देवी मां का रूप धारण किए इस एक्ट्रेस को पहचाना? यदि नहीं तो बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि ऋषिना कंधारी (rishina kandhari) हैं।
दरअसल हाल ही में नवरात्रि में एक्ट्रेस ऋषिना कंधारी मुंबई की सड़कों पर मां काली का रूप धारण कर घूमते हुए दिखाई दी। इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें ली गई जो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। दिलचस्प बात ये रही कि जब वे सड़क पर इस अवतार में घूम रही थी तो किसी ने उन्हें पहचाना तक नहीं।
अपने इस नए लुक के चलते अब ऋषिना सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। 35 वर्षीय ऋषिना को हम सभी ईशारों ईशारों में, तू सूरज मैं सांझ पियाजी, देवों के देव महादेव जैसे टीवी सिरियल्स में देख चुके हैं।
View this post on Instagram
टीवी के अलावा वे फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्हें एक विलेन, साहेब बीवी और गेंगस्टर, लुप्त जैसी फिल्मों में देखा गया है। ऋषिना बाहर से दिखने में जितनी मॉडर्न है अंदर से उतनी ही धार्मिक भी है। उदाहरण के लिए वे मेकरूम में रामायण की चौपाई सुनना पसंद करती हैं। साथ ही वहां कपूर भी जलाकर रखती हैं।
ऋषिना इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यहां उनकी पोस्ट की गई तस्वीरें और वीडियोज़ अक्सर वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 97 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।