मनोरंजन

माही विज ने शेयर किया बेटी का क्यूट वीडियो, कन्या पूजन के लिए नानी के घर पहुंची थी तारा

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल जय भानुशाली और माही विज सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। बता दें कि माही विज ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। माही अक्सर अपनी बेटी तारा की वीडियो शेयर करती है। हाल ही में माही ने तारा का उनकी नानी के साथ एक वीडियो शेयर किया है। तारा कन्या पूजन के लिए अपनी नानी के घर गई थी। वहीं पर तारा का यह वीडियो बनाया गया है। सोशल मीडिया पर क्यूट तारा का अपनी नानी के साथ यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। 

नानी ने पहनाई हाथ में चूड़ियां

 

View this post on Instagram

 

#mahhivij’s daughter, #tarajaybhanushali goes for Kanya Pujan!

A post shared by BollywoodShaadis.com (@bollywoodshaadis) on

वीडियो में तारा पिंक कलर के लहंगे में बहुत क्यूट नजर आ रही हैं। तारा की नानी उन्हें हाथों में चूड़ियां पहना रही है। उन्होंने माता जी का जयकारा लगाते हुए तारा को बहुत प्यार दिया। तारा को भी अपनी नानी के साथ बहुत मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। माही ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दे कि नवरात्रि के पहले दिन भी माही ने तारा का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें तारा एक मरून कलर की फ्रॉक पहने नजर आई थी। क्यूट तारा ने हेयर बैंड के साथ-साथ माथे पर बिंदी भी लगाई थी। माही ने उस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में जय माता दी लिखा था। माही तारा के कई फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिनमें तारा को अलग अलग अंदाज में देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

Jai mata di ?. Outfit by @chopuco

A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij) on

दो बच्चों को लिया है गोद

तारा के जन्म से पहले भी जय और माही के दो बच्चे हैं। इस कपल ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। बच्चे वैसे तो ज्यादातर अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बाकी खर्चा जय और माही उठा रहे हैं। बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है। दोनों बच्चे माही के बहुत क्लोज हैं। बताया जाता है कि माही जब छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था।

शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है और वहीं अब उनका पूरा खर्चा उठा रही हैं। माही अपनी बेटी तारा के साथ खुशी और राजवीर की फोटो भी शेयर करती हैं। खुशी और राजवीर को जय और माही के साथ सभी त्यौहार मनाते हुए देखा जाता है। बता दे कि अभी दोनों बच्चे अपने होम टाउन में हैं और माही उन्हें बहुत मिस करती हैं।

इन टीवी शोज में आ चुकी है नजर

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है। वही जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा जय ने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Related Articles

Back to top button