गुरुद्वारे में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने की शादी, फैमिली की मौजूदगी में लिए फेरे: देखें वीडियो

सिंगर नेहा कक्कड़ ने आज रोहन प्रीत सिंह से शादी कर ली है। इन दोनों ने गुरुद्वारे में शादी की है। नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत ने दिल्ली में शादी की है और इनकी शादी की वीडियो सामने आई है। जिसमें ये फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। नेहा अपनी शादी के जोड़े में काफी सुंदर लग रही थी।
नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत की शादी की वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोग इन लोगों को खूब बधाई दे रहे हैं। वायरल हो रही वीडियो में नेहा और रोहन एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर फेरे ले रहे हैं। अपनी शादी के मौके पर नेहा कक्कड़ ने लाइट पिंक रंग के लहंग पहन रखा था। जबकि रोहन प्रीत सिंह ने भी इसी रंग के कपड़े पहने थे और ये दोनों काफी सुंदर लग रहे थे।
32 साल की नेहा कक्कड़ की शादी की वीडियो नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के एक फैन क्लब ने शेयर की है। जिसे कम समय में ही काफी लोगों ने देख लिया है।
बॉलीवुड से किसी को नहीं बुलाया
इनकी शादी में कई सारे लोगों को बुलाया गया था और ये सभी लोग परिवार के ही थे। उम्मीद है कि मुंबई में नेहा जब अपनी शादी की पार्टी देंगी तो उस दौरान नेहा बॉलीवुड के लोगों को बुलाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा और रोहन ग्रैंड रिसेप्शन देनेे वाले हैं। हालांकि ये ग्रैंड रिसेप्शन कब दी जाएगी। इसकी तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में नेहा ने रोहन प्रीत सिंह से शादी करने का ऐलान किया था। जिसके बाद इन दोनों ने अपनी कई सारी फोटो भी फैन्स के साथ शेयर की थी। नेहा और रोहन प्रीत सिंह ने मेंहदी से लेकर हल्दी तक सभी रस्मों को धूमधाम से मनाया था और इन दोनों ने संगीत पर एक साथ डांस भी किया था। जिसकी वीडियो भी काफी वायरल हुई थी। वहीं आज ये दोनों एक दूसरे के हो गए हैं और शादी के बंधन में बंध गए हैं।
कुछ महीने पहले ही हुई थी दोनों की मुलाकात
खबरों के अनुसार नेहा और रोहन हाल ही में एक दूसरे से मिले थे। इन दोनों की ये मुलाकात एक सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद इन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया था। इन दोनों ने 20 दिन पहले ही अपनी शादी की घोषणा की थी।
रोहन प्रीत सिंह पंजाब के सिंगर है और ये साल 2019 में ‘इंडियाज राइजिंग स्टार’ में नजर आए थे। हालांकि ये इस शो को जीत नहीं पाए थे। इसके अलावा ये इसी साल शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: जाने ऐसा क्या हुआ था जो घर से भाग गई थी हिना खान, हुई थी जमकर पिटाई