चुटकुले

मजेदार जोक्स: कंजूस लड़की दुकान दार से ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पर लाली आये

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला- I Love You,
लड़की- अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?

लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,

लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

Joke-2

Joke-3

भयंकर वाली बेज्जती
एक लड़का भागते हुए लड़की के पास आकर बोला
” मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूं”
लड़की (हंसते हुए)- ” तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया”… !

Joke-4

दो महिलाएं बस में सीट के लिए लड़ रही थीं…
कंडक्टर – लड़ो मत, जो उम्र में बड़ी हो बैठ जाए…
फिर क्या… दोनों रास्ते भर –
दीदी आप बैठ जाओ
दीदी आप बैठ जाओ….!!!

Joke-5

Joke-6

पत्नी: कहाँ पर हो…???
पति: accident हो गया है…. हॉस्पिटल जा रहा हूँ,,
पत्नी: ध्यान देना….. टिफ़िन टेढ़ा ना हो जायें वरना दाल गिर जायेगी…

Joke-7

पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे के लेंस को
दुपट्टे से घिस रही थी…
पहले सेल्फी लेती और फिर डिलीट कर देती…
पति लैपटॉप पर काम करते-करते ये नजारा

चुपचाप देख रहा था..

काफी देर सब्र करने के बाद जब पति से रहा न गया तो
उसने बोल ही दिया- एक बार मुंह पर भी कपड़ा मार के
ट्राई कर लो…।
बस फिर क्या… अब पति पांच दिन से घर के सारे काम कर रहा है…!!!

Joke-8

Joke-9

एक बार एक स्कूल मे आग लग गई, स्कूल की छुट्टी हो गई…
सब बच्चे स्कूल से घर खुशी खुशी जा रहे थे…
लेकिन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था…!

टीचर ने उसको देखा अपने पास बुलाया और पूछा –

बेटा सब बच्चे तो इतने खुश हैं, लेकिन तुम दुखी क्यों हो…?
लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला है…
मास्टर तो सारे बच गए….
कल पार्क मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे…!!!

Joke-10

पत्रकार – राहुल जी आप वोटिंग के लिए सभी धर्म साध चुके। कोई ऐसा धर्म बचा है
जिसे आप साधना चाहेंगे।
राहुल जी – महिला वोटर में अच्छा सन्देश देने के लिए मासिक धर्म साधना चाहूंगा।

Joke-11

Joke-12

पप्पू – शादीशुदा मर्द राशिफल नहीं पढ़ते…!
गप्पू – अच्छा…!
पप्पू – हां…!

गप्पू – तो फिर क्या पढ़ते हैं…?

पप्पू – वो तो… चाय के लिए अदरक कूटने की आवाज से ही
अंदाजा लगा लेते हैं कि आज उनका दिन कैसा रहेगा…!

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

ये भी पढ़ें- सलमान के लिए बिग बॉस में बना है एक अलग घर, तस्वीरों में दिखा महल जैसा नजारा

Related Articles

Back to top button