बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ की शादी का 3 विडियो अभी अभी आया सामने, देखें कैसे पहनाया था बरमाला

काल यानी 24 अक्टूबर को बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग शादी रचाई. दोनों की ये शादी दिल्ली के एक गुरूद्वारे में संपन्न हुई. शादी से पहले कपल ने रजिस्टर मैरिज की थी. बीते कई दिनों से सिंगर अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में थीं. नेहा की मेहंदी से लेकर हल्दी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर नेहा की विदाई और रिसेप्शन का भी विडियो वायरल हुआ है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. इसी कड़ी में एक बार फिर नेहा और रोहनप्रीत की शादी के तीन नए विडियो धूम मचा रहे हैं. पहला विडियो जो वायरल हो रहा है, वह कपल की ग्रैंड एंट्री का विडियो है. आप देख सकते हैं कि शादी के समय कैसे दोनों की शानदार एंट्री हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Neha and RohanPreet’ grand entry at the shaadi. #nehakakkar #rohanpreetsingh #nehudavyah #nehakishaadi #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


दूसरा जो विडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ सहित कई पंजाबी सिंगर को गाना गाते हुए देख सकते हैं. इस शादी सेरेमनी में पंजाबी सिंगर्स का जलवा देखने को मिला था. हर कोई इन पंजाबी सिंगर्स के गानों पर झूमता नजार आया था. इस दौरान नेहा कक्कड़ ने भी रोहनप्रीत के लिए एक गाना गाया. नेहा ने रोहनप्रीत को ‘मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से’ गाना डेडीकेट किया था.

 

View this post on Instagram

 

#nehakakkar #rohanpreetsingh #nehudavyah #nehakishaadi #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


वहीं, तीसरे वायरल विडियो में नेहा और रोहनप्रीत दोनों ही साथ में अपना लेटेस्ट रिलीज़ गाना ‘नेहू दा व्याह’ गाते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने स्टेज पर एक साथ बैठकर इस गाने को गुनगुनाया. विडियो में नेहा कक्कड़ जहां लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आयीं. वहीं, रोहनप्रीत भी लाल और सिल्वर रंग की मैचिंग शेरवानी में बहुत हैंडसम दिख रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

Neha sang one of her own tracks ❤ #nehakakkar #rohanpreetsingh #nehudavyah #nehakishaadi #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


यह कहना गलत नहीं होगा कि कपल ने इस इवेंट को पूरा एन्जॉय किया. रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से पार्टी में जान डाल दी. इस दौरान नेहा पति रोहनप्रीत सिंह और अपने भाई-बहनों के साथ स्टेज पर थिरकती हुई भी नजर आईं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस शानदार रिसेप्शन का हिस्सा बनीं. उर्वशी ने अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लिया.

इससे पहले नेहा की विदाई का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. नेहा के एक फैन पेज ने इस विडियो को शेयर किया है. विदाई की विडियो में नेहा का चेहरा साफ दिखाई तो नहीं दे रहा, लेकिन रोहनप्रीत संग वे कार में बैठते हुए नजर आ रही हैं.

बता दें, बीते कुछ समय से नेहा लगातार अपनी शादी को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थीं. शादी होने तक फैंस उनकी शादी को लेकर असमंजस में बने हुए थे. वे अभी तक इसे पब्लिसिटी स्टंट ही मान रहे थे. हालांकि, नेहा और रोहनप्रीत ने सच में शादी करके सभी को चौंका दिया है.

पढ़ें कभी बांधा बालों में गजरा तो कभी लगा लिया गले, देखें नेहा-रोहनप्रीत की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

Related Articles

Back to top button