बॉलीवुड

महेश भट्ट की बहु ने खोली ससुर की पोल बोली ‘वो इंडस्ट्री का KING है और पति लड़की सप्लाई करता है’

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मानो कोहराम सा मच गया था. फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों ने खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाये थे. साथ ही एक-दूसरे की पोल-पट्टी खोलते हुए इन सितारों ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी साझा की थी.

ऐसे में अभिनेत्री लवीना लोध ने भी एक विडियो पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता महेश भट्ट पर इल्जाम लगाए हैं. एक्ट्रेस लवीना लोध के इस विडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. लवीना का यह पोस्ट इसलिए भी ज्यादा चर्चा में आ गया है, क्योंकि लवीना महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल की पत्नी हैं.

परिवार की सुरक्षा के लिए शेयर किया विडियो

लवीना लोध ने शेयर किये गए विडियो में निर्देशक महेश भट्ट के बारे में बातचीत की है. लवीना के मुताबिक महेश भट्ट उन्हें धमकी दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने अपने पति सुमित सभरवाल पर ड्रग्स सप्लाई करने के भी आरोप लगाए हैं. अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लवीना ने यह विडियो साझा किया है, ताकि उनकी मदद की जा सके.

‘इंडस्ट्री के डॉन हैं महेश भट्ट’

बता दें, इस विडियो को लवीना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे कहती हैं, “मैंने महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल से शादी की है. मैंने उनके खिलाफ तलाक का केस भी दर्ज किया है, क्योंकि मैं जान चुकी हूं कि मेरे पति सुमित सपना पब्बी, अमायरा दस्तूर और ऐसी कई अभिनेत्रियों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते हैं. मेरे पति लड़कियां भी सप्लाई करते हैं और मुझे उनके फोन में काफी आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं”.

 

View this post on Instagram

 

I m being harrased by Mahesh Bhatt & family. Pls support.

A post shared by Actor | Luviena Lodh (@luvienalodh) on


लवीना आगे कहती हैं, यह बात महेश भट्ट पहले से जानते हैं. महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डॉन हैं और इसका पूरा सिस्टम वही ऑपरेट करते हैं. अगर कोई महेश भट्ट के मुताबिक नहीं चलेगा तो वह उसका जीना मुश्किल कर देंगे. कल को अगर मेरे साथ कोई अनहोनी होती है या फिर मेरे परिवार को कुछ होता है, तो उसके लिए मुकेश भट्ट, महेश भट्ट, साहिल सहगल, सुमित सभरवाल और कुमकुम सहगल ही जिम्मेदार माने जाएंगे”.

पढ़ें महेश भट्ट की कर्मचारी का सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान, कहा- रिया लेती थी एक्टर के बारे में निर्देशक से सलाह

Related Articles

Back to top button