बेटे को बेबी पेंगुइन (Baby Penguin) कहने पर छलका उद्धव का दर्द, कंगना के लिए भी सुनाई खरी खोटी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस मेें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम खूब उछाला गया था। अपने बेटे का नाम इस केस से जुड़ने पर अब उद्धव ठाकरे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उनके बेटा का नाम बेवजह ही इस केस में घसीटा गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली के दौरान कहा कि ‘किसी ने आत्महत्या कर ली, वो बिहार का बेटा हो सकता है। लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बदनाम किया। आपने मेरे पुत्र आदित्य का भी तिरस्कार किया। इसलिए आपने जो भी कहा है, उसे आप खुद तक ही रखें। हम साफ हैं। ठाकरे ने कहा कि इस केस में कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ आदित्य ठाकरे का नाम भी घसीटा गया है। मुंबई और महाराष्ट्र को बदनाम करने की ये एक साजिश हो रही है।
गौरतलब है की सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन (Baby Penguin Aditya Thakre) और उद्धव ठाकरे को बाबा पेंगुइन (Baba Penguin Uddhav Thakre) कहा जा रहा है
कंगना पर भी किया पलटवार
उद्धव ठाकरे ने अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि ‘न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। मुंबई पीओके है। वहां हर जगह ड्रग एडिक्ट हैं। वे इस तरह की तस्वीर पेश कर रहे हैं। हम गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं। गाजे के खेत आपके राज्य में हैं।’
उद्वव ठाकरे ने आगे कहा कि ‘लोग यहां रोजगार के लिए आते हैं और मुंबई को बदनाम करते हैं। वो कहते हैं कि मुंबई पीओके बन गया। तो ये प्रधानमंत्री का अपमान है। क्योंकि उन्होंने कहा था कि पीओके को भारत में मिलाएंगे। छह साल हो गए…इसलिए ये उनकी विफलता है।’
गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र राज्य की तुलना पीओके से की थी। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था और कंगना रनौत के दफ्तर को बुरी तरह से बीएमसी ने तोड़ दिया था। कंगना ने दफ्तर तोड़े जाने के बाद उद्धव ठाकरे पर कई सवाल खड़े किए थे और वीडियो जारी किया था।
जिसमें अभिनेत्री ने कहा था कि ‘उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी।’
कंगना ने उद्धव को दिया मुँह तोड़ने वाली जवाब
Message for Maharashtra government… pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
Raut called me Haramkhor now Uddhav called me namak haram, he is claiming I won’t get food in my state if Mumbai does not give me shelter, shame on you I am your son’s age this is how you speak to a self made single woman, Chief Minister you are the worse product of nepotism. https://t.co/uV5RCf3R0W
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020