बॉलीवुड

46 साल की उम्र में भी कमाल की खूबसूरत लगती हैं रवीना, बांद्रा में है आलीशान महल: देखें तस्वीरें

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की और उसके बाद फिल्मों में अपने कदम रखे। सलमान खान स्टारर फिल्म पत्थर के फूल से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी, इसके बाद रवीना टंडन ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने मोहरा, दिलवाले, अंदाज अपना अपना  जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दीं। खैर, आज हम इस आर्टिकल में उनके करियर की नहीं बल्कि उनके बंगले के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं…

सबसे पहले बात करें रवीना टंडन के निजी जिंदगी की तो वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। उनका नाम अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा है। हालांकि रवीना ने साल 2004 में मुंबई के एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी संग शादी की। बता दें कि रवीना ने दो बेटियों को गोद लिया है, जिनका नाम छाया और पूजा है।

जानिए रवीना टंडन के खूबसूरत बंगले की एक एक खासियत…

एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों और पति संग मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान तीन मंजिला बिल्डिंग में रहती हैं। इस बिल्डिंग का नाम नीलया है, जो समंदर के एकदम करीब है और काफी खूबसूरत है। जब भी बॉलीवुड सितारों के खूबसूरत घरों की बात आती है तो नीलया का भी मिशाल पेश किया जाता है। रवीना ने अपने इस घर को काफी करीने से सजाया है। काले पत्थरों और पेड़ पौधों से भरे होने के कारण ये दूसरे घरों से एकदम अलग दिखता है।

रवीना के लिविंग रूम की बात की जाए तो यहां नैचुरल एयर और नैचुरल लाइट का सोर्स है, जो इस घर को परफेक्ट बनाता है। रवीना ने अपने सपनों के घर के लिए काफी मेहनत की है और इसकी ज्यादातर चीजें उन्होंने खुद की पसंद से खरीदी है। पूरे घर के अंदर वुड फ्लोरिंग है, जो रवीना के घर को बेहतरीन लुक देती है।

एक्ट्रेस ने अपने घर के एक एक दीवार को खास तरीके से सजाया है और घर की एक एक सजावट की चीज उन्होंने खुद खरीदी है। कहा जाता है कि रवीना जब भी कहीं बाहर जाती हैं तो अपने लिए भले ही कोई सामान न लाएं लेकिन अपने घर के सजावट के लिए जरूर सामान लाती हैं।

रवीना टंडन के घर के फर्नीचर्स और पर्दों के रंग का कॉम्बिनेशन भी बहुत खूबसूरत और जबरदस्त है। रवीना टंडन और अनिल थडानी ने नेचर के पास जाकर अपने पूरे घर को डिजाइन किया है। बताया जाता है कि इस कपल को नेचर से काफी लगाव है, इसलिए इनके घर में पेड़ पौधों की भरमार है। रवीना के घर में उनका आर्टिस्ट सोच और प्रकृति प्रेम दोनों साफ झलकता है।

बता दें कि इस बंगले में एक मंदिर भी है, जिसमें रवीना अपने परिवार संग बैठकर पूजा-अर्चना करती हैं। बताया जाता है कि बंगले मे बना मंदिर रवीना का सबसे खास जगह है और इस मंदिर को वास्तु के अनुसार तैयार किया गया है। साथ ही सूरज की रोशनी भी सीधे मंदिर के अंदर प्रवेश करती है।

रवीना के घर का एंट्रेस भी काफी खूबसूरत है। मुख्य दरवाजे के पास ही रखी गणेश जी की मूर्ति पूरा ध्यान आकर्षित कर लेती है। अपने घर के बारे में रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपने बंगले में फ्यूजन चाहती थी, क्योंकि मुझे केरल में बने घर बहुत पसंद हैं और वहीं से प्रेरणा लेकर मैंने अपना घर डिजाइन किया है।

Related Articles

Back to top button