अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को कहा था पप्पू, लेकिन अब लोगों ने दिया ‘Baby Penguin’ नाम

शिवसेना के नेता व उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है और इन्हें बेबी पेंगुइन नाम दिया गया है। राजनीति में अक्सर नेताओं को इस तरह के नाम दिए जाते हैं और इन नामों से इनकी खींचाई की जाती है। एक बार तो आजतक न्यूज चैनल के लाइव बुलेटिन में अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को पप्पू कह दिया था।
#AnjanaOmKashyap calls Aditya Thackeray as Rahul Gandhi of Shiv Sena.
Shiv Sena supporters got triggered.
She apologised for comparing him with Rahul Gandhi.
Congress supporters are now triggered and confused. Is calling someone Rahul Gandhi an insult? ??? https://t.co/hBiIIkZeRR pic.twitter.com/HtbpUqmqaX
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) September 21, 2019
दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान खबर सुनाते हुए अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को पप्पू कहा था। लाइव बुलेटिन में अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को लेकर कहा था कि ‘ये शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा लिखकर रख लीजिये’।
वहीं अब आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन का नाम दिया गया है और रोजाना इनके खिलाफ काफी ट्वीट हो रहे हैं। आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहने से शिवसेना को काफी आपत्ति है। हाल ही में मुंबई और नागपुर पुलिस ने नागपुर के रहने वाले समित ठक्कर को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहा था।
आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहने के चलते समित ठक्कर पर दो केस दर्ज किए गए थे। इनपर आरोप लगाया गया कि इन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ट्विटर यूजर समित ठक्कर ने कोर्ट में याचिका दायर कर इन केसों को खत्म करने की मांग की था। लेकिन मुंबई पुलिस ने समित को गिरफ्तार कर लिया।
समित की गिरफ्तारी का लोगों ने विरोध किया और ट्विटर पर #BabyPenguin ट्रेंड करने लगा। एक ट्विटर यूजर ने तो ट्वीट करते हुए बाल ठाकरे को शेर, उद्धव ठाकरे को पेंगुइन और आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहा।
Really #BabyPenguin ? pic.twitter.com/NQj5LnYp09
— Sushil Kumar (@SushilK66406914) October 25, 2020
Is it true that Maharashtra police is busy arresting people for calling Aaditya Thackeray #BabyPenguin .
I don’t think they should take animal welfare so seriously in these COVID days. Penguins won’t mind this insult. They are magnanimous, gentle creatures..
Btw, I am blocked! pic.twitter.com/W84rNaNfty
— Venugopalan Govindan (@gvenugopalan) October 25, 2020
Unbelievable! @thakkar_sameet has been booked for calling Aaditya baby penguin! Please don’t use #BabyPenguin for @AUThackeray https://t.co/4Gqb2Apj89
— नम्रता (@_Namrataa) July 16, 2020
So how many lakhs of people should have been booked for calling PM all kinds of derogatory words??????
Mumbai: Man booked for calling Aaditya Thackeray ‘baby penguin’ | freepressjournal https://t.co/Dgwu9dszgI— Aarthi (@ss_aarthi) July 16, 2020
Please don’t use this #BabyPenguin hashtag .. don’t angry baby penguin ? @AUThackeray pic.twitter.com/tW12Nq5qh9
— Tajinder Singh Tiwana (@TajinderTiwana) July 16, 2020
#BabyPenguin is cute & harmless. Nah can’t call @AUThackeray a #BabyPenguin pic.twitter.com/Z7Kg6NmQF8
— गीतिका? (@ggiittiikkaa) July 16, 2020
आखिर क्यों पड़ा बेबी पेंगुइन नाम
महाराष्ट्र में जब बीजेपी और शिवसेना की सरकार थी। तो उस दौरान आदित्य ठाकरे ने अपने राज्य के चिड़ियाघर में दक्षिण कोरिया के सियोल से पेंगुइन लगाने की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत काफी पैसे खर्च किए गए और चिड़ियाघर में ठंडा कृत्रिम वातावरण बनाया गया। ताकि पेंगुइन यहां पर आसानी से रह सकें। लेकिन ये योजना असफल रही और चिड़ियाघर में लगाए गए पेंगुइन की मौत हो गई। जिसके बाद से आदित्य ठाकरे का नाम पेंगुइन पड़ गया।
सोशल मीडिया पर अक्सर आदित्य ठाकरे का मजाक उड़ाया जाता है और इन्हें ‘पेंगुइन’ कहा जाता है। आदित्य ठाकरे की तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को पप्पू नाम दिया गया है।