बॉलीवुड

Pics: शादी के बाद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं नेहा कक्कड़, पति रोहनप्रीत संग पहुंची मुंबई

बीते कई दिनों से बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. नेहा कक्कड़ ने पंजाब के जाने-माने सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरूद्वारे में शादी रचाई. शादी की कई तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर छाई रहीं. खुद नेहा ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शादी के समारोह की तस्वीरों को अपने फैंस संग साझा किया था.

दिल्ली में शादी के बाद सोमवार को कपल ने पंजाब में अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों समेत सोशल मीडिया के कुछ जाने-माने स्टार्स भी शामिल हुए. नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह दोनों ही सिंगर हैं, ऐसे में इन दोनों के रिसेप्शन में कई नामचीन सिंगर्स का जलवा देखने को मिला.

शादी की सभी रस्मों-रिवाज खत्म होने के बाद नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपनी कर्म भूमि मुंबई पहुंच गयी हैं. हाल ही में कपल को परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बात करें शादी के बाद नेहा के लुक की तो उन्होंने ऑफ वाइट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग प्लाज़ो पैंट डाला था. शादी के बाद इस नए अवतार में नेहा काफी स्टनिंग दिख रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

#NehuPreet snapped Mumbai airport @nehakakkar @rohanpreetsingh #NehaKakkar #rohanpreetsingh #neheartakshay❤️❤️

A post shared by Nehakakkar ♥️ (@neheart_akshaysharma) on


नेहा के हाथों में चूड़ा, माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नई नवेली दुल्हन के लुक को परफेक्ट बना रहे थे. वहीं, रोहनप्रीत वाइट हुडी, ब्लू ट्रैक पैंट में काफी कूल दिख रहे थे. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस दौरान नेहा के साथ तस्वीरों में उनकी मां भी दिखाई दीं.

बता दें, बीते कुछ समय से नेहा लगातार अपनी शादी को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थीं. शादी होने तक फैंस उनकी शादी को लेकर असमंजस में बने हुए थे. वे अभी तक इसे पब्लिसिटी स्टंट ही मान रहे थे. हालांकि, नेहा और रोहनप्रीत ने सच में शादी करके सभी को चौंका दिया है. हाल ही में रोहनप्रीत-नेहा का गाना ‘नेहू दा व्याह’ रिलीज़ हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

दरअसल, आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ ने कुछ समय पहले इसी तरह शादी का ड्रामा किया था, जो कि काफी चर्चा में रहा था. बाद में पता चला था कि इतना सब ड्रामा केवल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए किया गया है. वहीं, बीते दिनों आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि नेहा शादी कर रही हैं.


बात करें नेहा के होने वाले पति रोहनप्रीत सिंह की तो वे पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. सिंगिंग रियलिटी शो ‘द राइजिंग स्टार’ में वे बतौर कंटेस्टेंट नजर आये थे. इसके अलावा हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ से प्रसिद्ध हुईं शहनाज़ गिल के स्वयंवर ‘मुझसे शादी करोगे’ में रोहनप्रीत दिखाई दिए थे. यहां वह शहनाज़ से शादी करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ समय में ही वह शो से एविक्ट हो गए थे.

पढ़ें नेहा कक्कड़ की शादी में ड्राइवर बन गई थीं उर्वशी ढोलकिया, उठाई थी सबसे बड़ी जिम्मेदारी

Related Articles

Back to top button