नेहा कक्कड़ छोड़ उर्वशी रौतेला पर टिकी रही सब की निगाहें , 55 लाख के लहंगे में लग रही थी अप्सरा

सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी इन दोनों काफी चर्चा में बनीं हुई है। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने पंजाब के सिंगर रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी की थी और अपनी शादी में बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों को बुलाया था। नेहा की शादी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल हुई थी और उर्वशी रौतेला ने हरे रंग का लहंगा पहना था। जिसमें ये बेहद ही सुंदर लग रही थी।
उर्वशी रौतेला के इस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और लोगों ने जमकर उर्वशी रौतेला की तारीफ की थी। उर्वशी रौतेला के इस लुक को लेकर अब इनके स्टाइलिस्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया कि उर्वशी रौतेला ने 55 लाख की कीमत के कपड़े और गहने नेहा की शादी में पहनने थे।
Miss universe miss Beauty Urvashi Rautela? turned out in a leather lehenga with handcrafted zardozi and jewellery ensemble worth Rs 55 lakh at the wedding of singers Neha Kakkar and Rohanpreet Singh. ? #UrvashiRautela @UrvashiRautela @iAmNehaKakkar @rohanpreetrs2 pic.twitter.com/zax8BMnbzU
— URVASHI RAUTELA FC (@UrvashiKiDuniya) October 27, 2020
उर्वशी की स्टाइलिस्ट सांची जुनेजा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शादी में उर्वशी ने रेनू टंडन का ऑउटफिट पहन रखा था। जो कि एक लैक्सर कट लेदर लहंगा था। जिसमें हाथ से जरदोजी और सभी ओरिजनल स्वारोस्की का वर्क किया गया है। साथ में ही जो ज्वैलरी उन्होंने पहनी थी वो भी काफी महंगी थी। उर्वशी के पहने गए लहंगे और ज्वैलरी की कुल कीमत 55 लाख थी।
नेहा की हैं करीबी दोस्त
View this post on Instagram
#NehuDaVyah ♥️♥️?? . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #love #Nehakakkar #UrvashiRautela
उर्वशी नेहा की करीबी दोस्त हैं। वहीं शादी में शामिल हुई उर्वशी रौतेला ने नेहा को शादी की बधाई देते हुए कहा था कि नेहा कक्कड़ और उनके दूल्हे रोहन प्रीत सिंह को शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं। उनके जीवन में आगे आने वाली खुशियों के लिए बहुत बहुत-बहुत बधाई। साथ में ही मेरे दोस्त टोनी कक्कड़, सोनू कक्कड़ दीदी और मां और पापा के लिए बहुत बहुत प्यार। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि आपका जीवन प्यार से भरा हो और आपका प्यार, जीवन से भरपूर हो। परिवार वो है जहां आपका जीवन शुरू होता है और प्यार कभी भी समाप्त नहीं होता। नेहा ने अपने जीवन साथी को पा लिया है।
नेहा कक्कड़ ने दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी। शादी के बाद कई सारी पार्टियां इनकी ओर से दी गई। पंजाब में भी एक पार्टी रखी गई थी। जिसमें नेहा के काफी सारे दोस्त शामिल हुए थे।
नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी की रस्मों में पहने गए कपड़ों से लेकर शादी के लहंगे को काफी सोच समझ कर चुना था और ये सभी कपड़े इनपर काफी सूट कर रहे थे। इन कपड़ों में नेहा काफी सुंदर लग रही थी। नेहा के अलावा उनके पति रोहन भी शादी के दौरान काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए थे।