शादी के लिए अक्षय कुमार ने रखी थी ये शर्त, शिल्पा ने ठुकराया तो ट्विंकल ने भरी हामी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक है। ये कपल बॉलीवुड की मेड फॉर इच अदर कप्लस की लिस्ट में भी शुमार है। बता दें कि दोनों की शादी को 19 साल हो चुके हैं, मगर आज तक कभी दोनों के बीच किसी प्रकार की अनबन की कोई खबर सामने नहीं आई है बल्कि दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलती है, वहीं आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि अक्षय के घर में ट्विंकल के बिना एक पत्ता तक नहीं हिलता है। यही वजह है कि अक्षय बॉलीवुड के जोरू के गुलाम भी कहे जाते हैं।
शादी के बाद भले ही अक्षय कुमार जोरू का गुलाम कहलाते हों, मगर एक वक्त था जब इंडस्ट्री में अक्षय कुमार से बड़ा इश्क मिजाजी कोई दूसरा नहीं था। उनके एक से बढ़कर एक आशिकी के किस्से सुनने को मिलते थे, मगर इनमें रवीना और शिल्पा के साथ उनकी प्रेम कहानी सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है। बता दें कि अजय देवगन से धोखा मिलने के बाद रवीना टंडन, अक्षय कुमार के करीब हुई थीं, मगर इनका सीरियस रिलेशनशिप शिल्पा शेट्टी की वजह से टूट गया, तो वहीं शिल्पा और अक्षय का रिश्ता ट्विंकल खन्ना के लिए टूटा।
दरअसल अक्षय कुमार से जो कोई भी शादी की इच्छा रखता था, उसके सामने अक्षय एक अजीब शर्त रखते थे। कहा जाता है कि शिल्पा ने अक्षय के इस शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया था, इस वजह से दोनों की शादी नहीं पाई। जबकि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय की उस शर्त को मान लिया, इसलिए दोनों की शादी हुई। आइये जानते हैं, आखिर क्या थी अक्षय कुमार की वो शर्त…
ऐसी थी अक्षय-शिल्पा की लव स्टोरी

शर्त जानने से पहले अक्षय और शिल्पा की प्रेम कहानी पर नजर डालें तो फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के शूटिंग सेट पर अक्षय और शिल्पा की मुलाकात हुई थी और इसी मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद जब फिल्म जानवर की शूटिंग शुरू हुई तो दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। एक तरफ शिल्पा शेट्टी पहली बार किसी शख्स के प्यार में पड़ी थीं, तो वहीं अक्षय कुमार शिल्पा से पहले भी इश्क लड़ा चुके थे। खैर, शिल्पा और अक्षय का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बॉलीवुड के गलियारों में इनके प्यार के किस्से उन दिनों छाए रहते थे।

शिल्पा और अक्षय ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। लिहाजा रवीना की तरह शिल्पा भी अक्षय से शादी के सपने संजोने लगीं। बात तो दोनों के सगाई तक भी पहुंच चुकी थी, मगर उसी समय अक्षय कुमार की जिंदगी में ट्विंकल खन्ना आ गईं और उन दिनों अक्षय दोनों को एक साथ डेट करते थे। हालांकि जैसे ही शिल्पा शेट्टी को इस बात का पता चला, तो उन्होंने खूब हंगामा मचाया था। दोनों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई और आखिर में दोनों ने एक दूसरे से किनारा कर लिया।
अक्षय के इस शर्त की वजह से हुआ था ब्रेकअप

अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी से ब्रेकअप के बाद आनन-फानन में ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। मगर शिल्पा उन दिनों मेंटली काफी डिस्टर्ब हो गई थीं, इस बात से उबरने के लिए उन्हें काफी वक्त लगा। इसी दौरान शिल्पा ने कई बार मीडिया में अक्षय के खिलाफ भी बयान दिए और जमकर हंगामा खड़ा किया था। कहा जाता है कि उन दिनों एक्ट्रेस, अक्षय कुमार का शक्ल देखना भी पसंद नहीं करती थीं।

दरअसल अक्षय कुमार भी शिल्पा शेट्टी से शादी के लिए राजी थे, मगर उन्होंने ये शर्त रखी थी कि शादी के बाद बॉलीवुड करियर खत्म करना होगा और घर परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभालनी होगी। वहीं शिल्पा इस बात से राजी नहीं थीं और ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के इस शर्त को हंसी खुशी स्वीकार कर लिया था। ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए अपने बॉलीवुड करियर को खत्म करने का निर्णय लिया तो अक्षय ने शादी करके अपना वादा निभाया।