स्टार बनने से पहले एरिका फ़र्नांडिस ने देखी है बहुत गरीबी, दो वक्त का खाना भी नहीं होता था नसीब

एरिका फ़र्नांडिस का नाम टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शामिल होता है. एरिका ने एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में ‘प्रेरणा’ शर्मा का किरदार निभाया था. उनके द्वारा निभाया गया यह किरदार लोगों की बहुत पसंद आया था.
आपको बता दें एरिका साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. दरअसल, इनके करियर की शुरुआत ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हुई थी. सबसे पहले यह फिल्म फिल्म ‘Ainthu Ainthu Ainthu’ में नजर आई थीं. एरिका ने कन्नड़, तेलुगू, हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.
भले ही आज एरिका टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब एक्ट्रेस के पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. इसका खुलासा खुद एरिका ने एक इंटरव्यू में किया था. एरिका के इस इंटरव्यू के बाद उनके फैंस भी हैरान हैं.
इंटरव्यू में एरिका ने बताया कि अपनी लाइफ में एक कड़ी स्ट्रगल के बाद वे आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. इस दौरान एरिका ने बताया कि पहले उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं हुआ करती थी. उनके पिता को दिल की बीमारी थी. ऐसे में जब पिता को तीसरी बार हार्ट अटैक आया तब वे डेढ़ महीने तक कोमा में थे.
पिता के कोमा में जाने के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी एरिका पर आ गयी थी. एरिका ने बताया कि पापा की बीमारी के समय उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वे दो वक्त की रोटी खा सकें. वहीं, अब वक्त काफी बदल गया है. अब एरिका टीवी की सबसे हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं.
एक टाइम में एरिका फर्नांडिस का नाम सीरियल में उनके साथ काम कर रहे पार्थ समथान और शहीर शेख से जुड़ा था, मगर बाद में एरिका ने खुद खुलासा किया था कि वे पिछले 3 वर्षों से किसी और को डेट कर रही हैं. अपने पार्टनर के बारे में हिंट देते हुए एरिका ने बताया था कि जिसे वे डेट कर रही हैं, वह इंडस्ट्री से नहीं है.
पढ़ें बॉलीवुड स्टार्स से हू-ब-हू मिलती है टेलीविजन इंडस्ट्री के इन कलाकारों की शक्ल! देखें तस्वीरें