स्वास्थ्य

कोविड-19 में शादी अटेंड कर रहे हैं तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं होगा कोरोना

कोरोना वायरस अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती सावधानी ही इसके बचाव का तरीका है। हालांकि यदि आपको इस कोरोना काल में शादी या किसी अन्य फ़ंक्शन में जाना पड़ जाए तो दिक्कत हो सकती है। भीड़ भाड़ वाली जगह पर कोरोना होने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में हम आपको विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की कुछ गाइडलाइंस बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख आप और आपका परिवार कोरोना से सुरक्षित रह सकता है।

– शादी में जाने से पहले फ़ंक्शन जहां है उस लोकेशन की जानकारी हासिल करें। वहां कोरोना के संक्रमण अधिक है या कम।

– यदि आपको सर्दी, जुकाम है या तबीयत गड़बड़ लग रही है तो शादी में न जाए। कोरोना वायरस कमजोर इम्यूनिटी वालों को जल्दी अपना शिकार बनाता है।

– शादी में जाना बहुत ही जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही वहां जाए। अपने मुंह से मास्क बिल्कुल भी न हटाऐं।

– शादी में लोगों से मिलते जुलते समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। सभी से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। हाथ मिलाने या पैर पड़ने की बजाए नमस्ते से काम चलाएं।

– शादी के फ़ंक्शन में अपनी आँख, कान और मुंह को बार बार टच करने से बचे। चीजों को छूने के बाद हाथ सैनेटाइज करें।

– खांसी या छींक आ जाए तो टिश्‍यू पेपर का इस्तेमाल करें। हाथ से मुंह बंद करने से बचे। हाथों को खांसी या छींक के बाद तुरंत सैनेटाइज करें।

यदि आप खुद किसी शादी या पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो आपके ऊपर और भी बड़ी जिम्मेदारी है। आपको इन बातों का ध्यान रखते हुए सभी को कोरोना से सुरक्षित रखना है।

– जहां कार्यक्रम हो रहा है वहां के लोकल रूल्स के बारे में पता कर लें।

– कार्यक्रम वाली जगह पर सभी कुर्सियां एक-एक मीटर की दूरी पर रखवाएं। इससे सोशल डिस्टेंस बना रहेगा।

– कोशिश करे कि आपके कार्यक्रम में अधिक भीड़ जमा न हो। जगह के हिसाब से ही लोगों को न्यौता दें।

– जहां तक संभव हो अपने फंक्शन में डिब्बा बंद खाना ही सर्व करें। इससे कोरोना संक्रमण के चांस और भी कम हो जाएंगे।

– कार्यक्रम वाली जगह पर सैनेटाइजर, मास्क, साबुन और पानी का इंतजाम पहले से ही कर के रखें।

– जहां फ़ंक्शन होने वाला है उस जगह को पहले ही सैनेटाइज करवा लें। कार्यक्रम के दौरान भी समय समय पर सैनेटाइज करते रहें।

– फ़ंक्शन में डीजे न लगवाए, वरना नाच गाने के बहाने लोग एक दूसरे के करीब आएंगे और सोशल डिस्टेंस खत्म हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button