बॉलीवुड

पति को सरेआम किस करती दिखीं नई-नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़, वायरल हुईं शादी की अनदेखी तस्वीरें

बीते कई दिनों से बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ लगातार अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. नेहा कक्कड़ ने पंजाब के जाने-माने सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरूद्वारे में शादी रचाई है. शादी की कई तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर छाई रहीं. खुद नेहा ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शादी के समारोह की तस्वीरों को अपने फैंस संग साझा किया था.

दिल्ली में शादी के बाद सोमवार को कपल ने पंजाब में अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन दिया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों समेत सोशल मीडिया के कुछ जाने-माने स्टार्स भी शामिल हुए थे. अपनी शादी के हर फंक्शन में नेहा कक्कड़ का जलवा देखने को मिला था. हालांकि, कुछ यूजर्स ने उन्हें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा का लुक कॉपी करने के लिए ट्रोल भी किया था, जिसके बाद नेहा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया था.

ऐसे में अब नेहा की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को नेहा ने खुद अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. तस्वीरों में नेहा पिंक कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं, जो कि उन पर बहुत जंच रहा है. वहीं, रोहनप्रीत सिंह वाइट कलर के सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

इन तस्वीरों में दोनों की खुशी देखते ही बन रही है. तस्वीरों में दोनों बड़े ही प्यार से एक-दूसरे को निहार रहे हैं. दोनों को देखकर पता चल रहा है कि शादी के बाद कपल काफी खुश है. एक तस्वीर में तो नेहा रोहनप्रीत सिंह को प्रपोज करते हुए नजर आ रही हैं.

वहीं, एक अन्य तस्वीर में नेहा सरेआम रोहनप्रीत सिंह को किस कर रही हैं. नेहा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. फैंस समेत बॉलीवुड सितारों को भी नेहा की ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं और वे भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि, ये बात और है कि शादी शुरू होने से पहले ही नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था.

बीते दिनों, जब ट्रोलर्स ने नेहा को बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक को कॉपी करने का इल्जाम लगाया था, तब नेहा ने यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा था, “लोग अपनी लाइफ में एक बार सब्यसाची का लहंगा पहनने के लिए मरते हैं और हमें इन सपनों को खुद सब्यसाची (Sabyasachi) द्वारा गिफ्ट किया गया. सपने सच होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करोगो तो या अच्छे से काम करोगे तो. थैंक्यू माता रानी. शुक्र है वाहेगुरु का”.


इसके अलावा नेहा ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, “#Sabyasachi Couple!!! थैंक्यू सब्यसाची सर बेस्ट आउटफिट गिफ्ट करने के लिए”. नेहा की इस पोस्ट से पता चलता था कि नेहा ने शादी का लहंगा खरीदा नहीं था, बल्कि सब्यसाची ने खुद उन्हें ये लहंगा गिफ्ट किया था. इस तरह से नेहा ने अपने जवाब से ट्रोल करने वालों की बोलती भी बंद कर दी थी.

पढ़ें  नेहा कक्कड़ ने अनुष्का शर्मा की यह चीज़ चालाकी से कर ली चोरी, कैमरे ने फिर भी पकड़ लिया

Related Articles

Back to top button