इस बल्लेबाज को 11 करोड़ में खरीदकर पछता रही है हैदराबाद, सबसे अधिक फ्लॉप बल्लेबाज

IPL का क्रेज़ पूरे भारत में बहुत तगड़ा चढ़ा हुआ है हर जगह IPL की IPL चल रहा है। इसी बीच हम आपको आज एक ऐसी खबर से जानकार कराना चाहते हैं जिस खबर को पढ़ने के बाद आप अवश्य हैरानी में आ जाएंगे। आप सभी जानते हैं कि क्रिकेट पूरी दुनिया में बहुत ही अत्यधिक उत्साह के साथ देखा जाता है और IPL के तो अपने ही रंग है। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का IPL में कोई अच्छा रंग नहीं दिखा रहा है, वह अपने कई सारे मैच हारती जा रही है जिस वजह से टीम के मेंबर और उनके मालिक काफी निराश से हो गए हैं, और यह निराशा आपको मैदान पर भी देखने को साफ-साफ मिल जाती है। आज हम हैदराबाद टीम से जुड़ी हुई खबरें लेकर आए हैं जिन्हें जानने के बाद आप बहुत अधिक हैरान हो जाएंगे।
आप सभी IPL देखते हैं और आप जानते होंगे हैदराबाद की टीम में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं और हैदराबाद ने उन खिलाड़ियों को बहुत ऊंचे दामों में खरीदा था किंतु आज वह उनके प्रदर्शन को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं किंतु आज हम सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे सनराइजर्स हैदराबाद में नीलामी के समय पूरे 11 करोड रुपए देकर खरीदा था और वह आशा बता रहे थे कि पहले की तरह यह फिर हमारे टीम के लिए काफी अच्छे साबित होंगे किंतु इस साल उनके प्रदर्शन से सबको निराशा हाथ लगी हुई है आइए जानते हैं वह कौन सा बल्लेबाज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का वह खिलाड़ी जिसको लेकर सब बहुत निराश है वह खिलाड़ी है मनीष पांडे स्कोर इनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड रुपए देकर खरीदा था किंतु यह जानकर आपको हैरानी होगी कि अभी तक IPL में हुए इनके थे मैच खेलते हुए मनीष पांडे ने केवल 18 रन ही बनाए हैं जो पूरे IPL के बड़े खिलाड़ियों के नाम में से सबसे फ्लॉप खिलाड़ी माने जा रहे हैं। इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक इन्हें खरीदने के बाद काफी पछता रहे हैं और हैदराबाद की टीम भी काफी निराश दिख रही है इनके परफॉर्मेंस से।
आप सभी ने मनीष पांडे की बल्लेबाजी को IPL में देखा ही होगा और आप जानते हैं कि यह IPL में एक ही धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बनाते हैं किंतु इस साल उनका भला पूरी तरह से खामोश है जिसकी वजह से हैदराबाद की टीम को उसका भुगतान करना पड़ रहा है और पॉइंट टेबल में हैदराबाद निचले पायदान पर आ पहुंची है विशेषज्ञों का भी यही मानना है यदि मनीष पांडे का बल्ला खामोश रहता है तो यह टॉप-4 में जगह नहीं बना पाएंगे इनको अपने खेल में निखार लाने की आवश्यकता है तभी हैदराबाद की टीम आगे आकर लड़ सकती है।
आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करते रहें ताकि हम आप तक IPL से जुड़ी तमाम खबरें लाते रहे और आप IPL की तमाम खबरों से जानकार रहे हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अवश्य शेयर करें और अपना सहयोग हमें ऐसे ही देते रहें धन्यवाद।