बॉलीवुड

Photos: जवान हो गई 90 के दशक की अभिनेत्रियों की बेटियां, खूबसूरती में सबकी कर सकती हैं छुट्टी

समय कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता है। अब 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों जैसे रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, काजोल, जूही चावला और मधू को ही ले लीजिए। ये सभी 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती थी लेकिन अब 45 के ऊपर हो गई हैं और टीन एजर्स बेटियों की मां भी हैं। ऐसे में आज हम आपको 90 के दशक की इन अभिनेत्रियों की बेटियों से मिलाने जा रहे हैं। ये सुंदरता के मामले में अपनी मां पर ही गई हैं और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू भी कर सकती है।

राशा ठडानी: रवीना टंडन ने 1992 में ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 2004 में अनिल ठडानी से शादी रचाई थी जिससे उन्हें बेटी राशा ठडानी हुई।

राशा 15 साल की है और खूबसूरती में अपनी मां पर ही गई है। वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।

न्यासा देवगन: काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं। उनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती है।

न्यासा 17 साल की हैं और बाकी स्टार किड्स से काफी अलग हैं। बड़ी होकर वे भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं।

समायरा कपूर: करिश्मा कपूर 90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री है। उन्होंने 2003 में संजय कपूर से शादी रचाई थी। हालांकि 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। करिश्मा की बेटी का नाम समायरा है। वह दिखने में अपनी मां पर गई है।

15 वर्षीय समायरा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। पेरेंट्स के तलाक के बाद वे मां करिश्मा संग ही रहती हैं।

जान्हवी मेहता: 90 के दशक की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी रचाई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे जान्हवी और अर्जुन हुए। यह दोनों लंदन में पढ़ते हैं।

ये मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। जान्हवी तो सोशल मीडिया पर भी नहीं है। उन्हें सादगी से रहना पसंद है। वे फिल्मों में एक्टर की बजाए राइटर बनना चाहती हैं।

अमायरा – कियारा शाह: ‘फूल और कांटे’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मधु अपनी सुंदरता के लिए फेमस थी। उन्होंने 1999 में आनंद शाह से शादी रचाई थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां अमायरा और कियारा हुई। अमायरा 18 साल की है जबकि कियारा 16 वर्ष की है।

मधू अपनी दोनों बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज़ साझा करती रहती है। इनमें अमायर दिखने में काफी सुंदर है।

वैसे आप लोगों को इनमे से कि अभिनेत्री की बेटी सबसे ज्यादा अच्छी लगी?

Related Articles

Back to top button