मज़ेदार जोक्स- बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..बाप – थैंक गॉड. मेरे

Joke-1
पत्नी चिल्ला कर बोली- आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति- क्यों कुछ खास है क्या?
पत्नी- मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति- मेरा दिमाग मत खाओ,
मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी- मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर- अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊंगा…
Joke-2
पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..
एक अमेरिकन- आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू- नो डियर आई एम पप्पू…
थोड़ी देर बाद एक दूसरा अमेरिकन
वहां से गुजरा- आर यू रिलैक्सिंग?
पप्पू चिल्लाकर- कमीने, आई एम पप्पू!
फिर खिजलाकर पप्पू वहां से उठकर
दूसरी तरफ चला गया, जहां एक अमेरिकन
सुंदरी लेटी थी
पप्पू ने उससे पूछा- आर यू रिलैक्सिंग?
अमेरिकन सुंदरी- यस, आई एम रिलैक्सिंग…
पप्पू उसे एक तमाचा मार के बोला, यहां पड़ी है,
उधर तुझे तेरे घरवाले ढूंढ रहे हैं.
Joke-3
Joke-4
पब्लिक टॉयलेट में लिखा था
‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी
और तू यहीं पर बैठा है’
पप्पू ने अपना दिमाग लगाया
और नीचे लिखा
‘चांद पर पानी नहीं था
इसलिए वापस आ गया’
Joke-5
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी…
पत्नी-हां करूंगी, क्या करना होगा?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना…
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में…
पत्नी- तुम मेरी नयी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है…
ऐसा दो तीन बार करना है…
पति- ठीक है, पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
Joke-6
Joke-7
फेसबुक और वाट्सऐप का भूत लोगों
पर इस कदर सवार है कि
एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो
यमराज- बेटी बता कहाँ जाएगी
नरक में या स्वर्ग में
लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगा दो
मैं तो कहीं भी रह लूंगी…
यमराज बेहोश
Joke-8
एक लड़के की नई-नई शादी हुई…
दोस्त से सलाह ली कि पत्नी का दिल कैसे जीतूं।
दोस्त- उसके पास सिगरेट लगाकर जाना और धुंआ निकालते हुए कहना।
अगर तुम कहो तो मैं ये आदत अभी छोड़ सकता हूं।
उसने घर जाकर ऐसा ही किया।
बीवी ने जवाब दिया- नहीं, नहीं… ओके।
अगर गोल्ड फ्लैक है तो, एक सुट्टा मुझे भी मारना है।
Joke-9
लड़का- Hi
लड़की- How are you?
लड़का- I am fine, Thank you. And You?
लड़की- मैं पूछ रही हुँ How are you?
लड़का- मैंने reply तो किया I am fine.
लड़की- एक तो तूम लोगो को English आती
नहीं, उपर से Hi वाले मेसेज करते हो.
लड़का- क्या मतलब?
लड़की- अरे मैं पूछ रही हुँ How are you? मतलब की तूम कौन हो ?
लड़का- सोरी बहन, माफ कर दो भाई समझ के…
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी
रख के गई है…!!!
.
पिता बेहोश..