MP उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ लगेगी निराशा, बीजेपी के खाते में आएंगी 16 से अधिक सीटें-Exit poll

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं। कांग्रेस और बीजेपी के लिए इन सभी सीटों पर चुनाव जितना बेहद ही जरूरी है। अगर कांग्रेस ये सभी 28 सीटें जीत जाती हैं तो वो वापस से सत्ता में आ सकती हैं और बीजेपी को सत्ता से जाना पड़ सकता है। 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुए थे और इन चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ गया है। जिसमें बीजेपी की जीत पक्की बताई जा रही है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिल रही है और बीजेपी आसानी से 16 से 18 सीटें पर कब्जा कर सकती है। जबकि कांग्रेस के हाथ केवल 10 से 12 सीटें ही आ रही हैं। यानी शिवराज सिंह चौहान अपनी सरकार बचाने में कामयाब होंगे। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 46 फीसदी तो कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
कांग्रेस ने किया था जीत का दावा
मध्य प्रदेश की इन 28 विधानसभा सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। वहीं चुनाव के बाद कांग्रेस ने दावा किया था कि 28 सीटों पर उनको जीत मिल रही है और बीजेपी के हाथ शून्य सीट आ रही है। हालांकि बीजेपी ने इन दावों को गलत बताया था और कहा था कि उनकी पार्टी इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। वहीं अब जो एग्जिट पोल सामने आया हैं, उसमें बीजेपी को 16 से अधिक सीटे मिलते हुए दिख रही है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। जिसके बाद राज्य में कमलनाथ की नेतृत्व वाली सरकार बनीं थी। लेकिन 15 महीनों बाद ही कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके कारण कांग्रेस की सरकार राज्य में गिर गई। कांग्रेस की सरकार को गिराने में सिंधिया की अहम भूमिका रही थी। सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ दिया था, जिसके बाद उनके समर्थन वाले कांग्रेस के 22 विधायक भी कांग्रेस से अलग हो गए थे और बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और बीजेपी ने अपनी सरकार राज्य में बना ली थी। वहीं जिन सीटों से कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया था उनपर अब उपचुनाव हुए हैं।