बैकलेस ड्रेस पहन पति संग यूं रोमांटिक हुई काजल अग्रवाल, देखें हनीमून की तस्वीरें

अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इन दिनों अपने पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ मालदीव में हनीमून मना रही है। इस न्यूली मैरिड कपल ने 30 अक्टूबर को ही पंजाबी और कश्मीरी रीति रिवाज से शादी रचाई थी।
यह शादी बहुत ही निजी तरीके से हुई थी। इसमें दोनों के करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त ही आए थे। शादी समारोह मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रखा गया था। शादी के बाद से ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हाल ही में काजल ने अपने हनीमून की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इन फोटोज़ में वे अपने बिजनेसमैं पति गौतम किचलू मालदीव पर रोमटिक होते दिखाई दे रही है। इस दौरान काजल ने रेड कलर की बैकलेस ड्रेस पहन रखी है जिसमें वे बहुत ही सुंदर लग रही हैं।
काजल कभी अपने पति के साथ मस्ती मजाक करती दिखाई देती है तो कभी टाइटैनिक पोज देकर फोटो क्लिक करवाती है। इनकी तस्वीरों को देख साफ नजर आता है कि ये कपल अपना हनीमून बहुत अच्छे से एन्जॉय कर रहा है।
दूसरी तरफ फैंस को भी काजल और गौतम की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। वे इन तस्वीरों पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा ‘बधाई हो काजल’ तो कोई बोला ‘बहुत ही क्यूट कपल है’ वहीं बहुत से लोग इनकी जोड़ी देख अपना कपल गोल भी सेट कर रहे हैं।
काजल के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वे सबसे पहले ‘क्यों हो गया ना’ फिल्म में दिखाई दी थी। हालांकि उन्हें असली लोकप्रियता अजय देवगन की ‘सिंघम’ फिल्म से मिली। इसके बाद ‘स्पेशल 26’ में अक्षय कुमार के साथ भी उनके काम को पसंद किया गया। ‘दो लफ्जों की कहानी’ में भी उनके अभिनय की तारीफ हुई।
हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल तेलगु फिल्म की बात करें तो उनकी मुंबई सागा, आचार्य, मोसागल्लू, हे सिनामिका, पेरिस पेरिस और इंडियन 2 चर्चा में रही। बताते चलें कि काजल ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि वे एक ऐसे इंसान से ही शादी करेंगी जिसका कोई फिल्मी बैकग्राउन्ड न हो।