विशेष

बाप है करोड़पति, बेटा 20 लाख की गाड़ी में बैठ चुराता है साइकिल, जाने वजह

यदि आपके पिताजी करोड़पति हो, आप 20 लाख की गाड़ी में घूमते हो तो आपके लिए एक साइकिल कोई खास मायने नहीं रखती है। हालांकि मध्य प्रदश के भोपाल शहर में एक करोड़पति बाप के बेटे ने साइकिल जैसी चीज चुराकर सबको हैरान कर दिया। तो अब सवाल ये उठता है कि करोड़पति बाप की औलाद होने के बावजूद ऐसा क्या हुआ जो युवक को 9 हजार रुपए की साइकिल चोरी करने को मजबूर होना पड़ा? आईए जानते हैं।

कोहेफिजा टीआई शैलेंद्र शर्मा के अनुसार 31 अक्टूबर की रात आदित्य एवेन्यू में रहने वाले धनराज साहू (64) की बेटी की साइकिल चोरी हो गई थी। ऐसे में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल तो उन्हें लाल रंग की जीप में दो युवक साइकिल चुराते हुए नजर आए। जब 20 लाख की इस कार के नंबर की जानकारी निकाली गई तो ये कॉलोनी में ही रहने वाले यशवंत मीणा की निकली।

सबूत मिलते ही पुलिस यशवंत के घर पहुंची और साइकिल चोरी के बारे में पूछा। पहले तो यशवंत ने मासूम बन चोरी की बात से इंकार कर दिया लेकिन फिर अपना जुर्म कबूल लिया। उसने पुलिस को बताया कि इस चोरी को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक दोस्त की मदद ली थी। पुलिस ने यशवंत को हिरासत में लिया तब उसने गले में सोने की दो चेन और उंगुलियों में सोने की अंगूठी पहन रखी थी।

आगे की जांच में पता चला कि उसने यह साइकिल प्रवीण बैरागी नाम के एक व्यक्ति को ओअलएक्स पर बेच दी। जब यशवंत से इस चोरी की वजह पूछी गई तो वह उदास होकर बोला गलती हो गई। उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दोस्त अतुल ने उससे साढ़े तीन हजार रुपए उधार लिए थे। बाद में वह यह पैसे नहीं चुका पा रहा था। इसलिए उसने दोस्त की 9 हजार रुपए की कीमत वाली साइकिल चुरा ली।

बताते चलें कि आरोपी यशवंत के पिता के कई डंपर चलते हैं, मतलब वे करोड़पति हैं। वहीं पीड़ित अतुल के पिता कोच फैक्ट्री में मैकेनिकल इंजीनियर हैं। हालांकि एक करोड़पति बाप के बेटे का 3 हजार की उधारी वसूलने के लिए किसी की साइकिल चुराना बड़ा ही अजीब है।

वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमे कमेंट में जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button