Funny Video: हद से ज्यादा सिंगल था लड़का, इंटरव्यू लेने आई पत्रकार से ही बोल पड़ा- शादी करिएगा आप?

‘शादी का लड्डू जो खाए वह भी पछताए और जो न खाए वह भी पछताए।’ अब कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शादी कर पछताने को रेडी बैठे हैं लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें कोई लड़की ही नहीं मिलती है। ये लोग इतने हद से ज्यादा सिंगल हैं कि हर लड़की में अपनी भावी पत्नी को देखने लगते हैं। इन्हें बस शादी करना है फिर लड़की कोई भी हो। बिहार का रहने वाला ऐसा ही एक शख्स इन दिनों वायरल हो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों लोगों को बड़ा ही गुदगुदा रहा है। इस वीडियो में एक महिला जर्नलिस्ट बिहार के एक शख्स से शादी और दहेज को लेकर चर्चा कर रही होती है। बंदा कहता है कि आज के जमाने में कोई भी बिना दहेज के शादी करने को तैयार नहीं है। सरकार ने इसके खिलाफ नियम बनाए हैं लेकिन फिर भी कोई इसका पालन नहीं करता है।
इसके बाद महिला पत्रकार पूछती है कि ‘आप दहेज लेकर शादी करोगे?‘ इस पर बंदा बोलत है ‘हम तो फ्री में शादी करेंगे। करिएगा आप?‘ बंदे का यह जवाब सुन हर कोई लोटपोट हो रहा है। ये शख्स शादी करने के लिए इतना उतावला है कि उसने सवाल पूछ रही जर्नलिस्ट को ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आप भी इस वीडियो को यहां देख सकते हैं।
Not an easy thing to interview someone from #Bihar ? pic.twitter.com/MCQvd0R8yF
— Arun Bothra (@arunbothra) November 6, 2020
इस फनी वीडियो को अरुण बोथरा नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। वीडियो शेयर करते हुए वे लिखते हैं ‘बिहार में किसी का इंटरव्यू लेना कोई आसान काम नहीं है।’ इस मजेदार वीडियो को अब तक एक लाख तेवईस हजार लोग देख चुके हैं। लोग इस बिहार शख्स के कॉन्फिडेंस लेवल की तारीफ कर रहे हैं।
Biharis are very good people,they speak from heart very easy going people
— Vikram Aditya (@VikramA15450587) November 6, 2020
Itne kitne rejections jhel chuka tha ye banda… jo bina chehra dekhe hi proposal de mara??
— rmn (@theHeartyouOwn7) November 6, 2020
Plot twist : They are engaged now
— Logical Voter (@logicalvoter) November 6, 2020
Isne to direct proposal hi de diya.?? https://t.co/QrXVqPrx53
— Dilshad Khan (@dilshadk747) November 7, 2020
This level confidence needed. ?? https://t.co/UlQpeGufFO
— Archit Chandra (@architchandra) November 7, 2020
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए। जैसे एक यूजर ने लिखा ‘नहीं करेगी शादी, पहले सैलरी पूछेगी।’ वहीं दूसरे ने लिखा ‘भाई तुम इतना कॉन्फिडेंस लाते कहां से हो।’ फिर एक कमेंट आता है कि ‘इस बंदे ने लाइफ में बहुत रिजेक्शन देखे होंगे इसलिए ये अब हर दूसरी लड़की को यही बोलता होगा।’ एक ने लिखा ‘मुझे भाई का ये अंदाज पसंद आया। न नंबर लिया, न दोस्ती, न हाय हैलो, बस डायरेक्ट शादी का बोल दिया।’
वैसे आप लोगों को ये वीडियो कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।