बॉलीवुड

नरगिस को आग की लपटों के बीच से बचा लाए थे सुनील दत्त, इन की प्रेम कहानी सुनकर हो जाएंगे भावुक

कहते हैं कि इंसान दुनिया से चला जाता है तो वह बस यादों, किस्सों, कहानियों, प्रेम और अपने व्यवहार के बलबूते याद किया जाता है. चाहे आम आदमी हो या फिर कोई ख़ास सभी पर यह कथन ठीक बैठता है. वैसे आज इस कहावत के सहारे आज हम आपसे बात करेंगे बॉलीवुड के एक मशहूर कपल के बारे में. जो कि आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन इसी कथन के कारण वह याद किया जाता है. यहां बात हो रही है बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता सुनील दत्त और
बॉलीवुड की बेहद ख़ूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार रही नरगिस के बारे में…

बॉलीवुड गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच भी सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी बेहद मशहूर है. आज दोनों इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फिर भी इनके प्यार की मिसालें दी जाती है. इसका कारण क्या है ? समर्पण और त्याग. दोनों की जवानी के दौर में एक ऐसी घटना घटी कि राज कपूर को शिद्दत से चाहने वाली नरगिस फिर हमेशा-हमेशा के लिए सुनील दत्त की होकर रह गई. आइए आज जानते हैं दोनों की दुनियाभर में मशहूर प्रेम कहानी के बारे में…

दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और ख़ूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस बिल्कुल ही अलग-अलग बैकग्राउंड से संबंधित थे. जहां सुनील पंजाबी जमींदार खानदान के थे, तो वहीं एक्ट्रेस नरगिस मोहन बाबू और जद्दनबाई की बेटी थीं. एक-दूसरे के प्यार में पड़ने से पहले दोनों महज को-स्टार थे. हालांकि जब दोनों बॉलीवुड की यादगार फिल्म ‘मदर इंडिया’ (Mother India) में साथ आए तो यहां से सब कुछ बदल गया. लेकिन इससे पहले ही सुनील दत्त नरगिस को पसंद करते थे और नरगिस दिग्गज़ अभिनेता राज कपूर के प्यार में दीवानी थी और इसी दौरान राज कपूर-नरगिस के रिश्ते में दरार पड़नी भी शुरू हो गई थी.

आग के कारण एक-दूजे के करीब आ गए सुनील-नरगिस…

यह किस्सा फ़िल्मी दुनिया में बड़ा मशहूर है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. किस्सा जुड़ा है 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया से. हिंदी सिनेमा की यादगार और सदाबहार फिल्मों में शुमार मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान एक दिन अचानक से सेट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों के बीच में नरगिस पूरी तरह से घिर चुकी थी और यहीं मौका था जब सुनील दत्त ने नरगिस के प्रति अपने सच्चे प्यार का सबूत पूरी दुनिया को दे दिया. शयद यह घटना न होती तो कभी नरगिस और सुनील दत्त का मिलन नहीं हो पाता. सेट पर लगी आग ने नरगिस के दिल में भी सुनील दत्त के लिए प्रेम की आग जला दी.

नरगिस के लिए आग में कूदे सुनील दत्त…

मदर इंडिया के सेट पर लगी आग नरगिस को लगातार परेशानी में डाल रही थी. आग बढ़ती जा रही थी और इसी दौरान सुनील दत्त ने रील हीरो से रियल हीरो बनने की ठान ली. वहां मौजूद सभी लोग और क्रू मेंबर्स भी चाहकर भी नरगिस को बचा नहीं सकते थे, ऐसे में सुनील ने खुद उस आग में छलांग लगा दी और वे नरगिस को आग की भयंकर होती लपटों से बचा लाए. अब तक सुनील दत्त के प्यार से अनजान नरगिस अब सुनील दत्त के प्यार में पूरी तरह से रम चुकी थी. आज से 63 वर्ष पहले घटी यह घटना आज भी सच्चे प्यार के तौर पर याद की जाती है. अपनी जान की परवाह किए बिना सुनील दत्त नरगिस को बचाने के लिए आग में कूद गए. क्योंकि सुनील तो खुद नरगिस को अपनी जान मानते थे. बताया जाता है कि अगर सुनील दत्त कुछ देर और ठहर जाते तो शायद नरगिस का जीवित बचना भी मुश्किल हो जाता. लेकिन सुनील दत्त के साहस और नरगिस के प्रति उनके सच्चे प्यार ने ऐसा होने नहीं दिया.

जहां सुनील दत्त के इस कदम की आज पूरी दुनिया में तारीफ़ होती है, तो वहीं आंखों देखीं घटना वाले क्रू मेंबर भी इससे सकते में आ गए थे. जबकि आगे जाकर सुनील के इस साहसी कदम से नरगिस भी सुनील को अपना दिल दे बैठी और फिर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. राज कपूर के बाद नरगिस का रिश्ता सुनील के साथ जुड़ा और फिर दोनों ने शादी कर ली.

अस्पताल में प्यार का इजहार…

नरगिस को बचाने के लिए आग से लड़ने वाले सुनील दत्त आग में काफी झुलस गए थे और उन्हें इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि इस घटना के कारण सुनील दत्त की तबीयत कई दिनों तक खराब रही और उन्हें बुखार की लगातार शिकायत थी. नरगिस भी सुनील दत्त की बहुत देखभाल करने लगी थी और उनके दिल में सुनील के लिए प्यार उमड़ पड़ा. सुनील दत्त का एक तरफ़ा प्यार अब दोनों ओर से करवट लेने को तैयार था. बताया जाता है कि दोनों कलाकारों ने पहली बार अस्पताल में ही अपने पूरा का इजहार किया था.

1958 में रचाई शादी…

सुनील और नरगिस की जिंदगी में वह पल भी जल्द ही आ गया जब दोनों ने अपने प्यार को एक नया आयाम देने का मन बनाया. 11 मार्च 1958 को शादी कर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. बता दें कि दोनों ने ही सबसे चोरी-छिपे यह शादी की थी. दोनों ने एक दिन शादी की एक शानदार पार्टी का आयोजन किया. इसमें दोनों ही कलाकारों के करीबी लोग मौजूद रहें. संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त सुनील-नरगिस के तीन बच्चे हैं. इनमे से सुपरस्टार संजय दत्त ने अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और आज वे एक सफ़ल बॉलीवुड करियर के हकदार है. वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त कांग्रेस नेत्री है.

शादीशुदा राज कपूर की दीवानी थी नरगिस…

सुनील दत्त्त से रिश्ता जुड़ने से पहले नरगिस राज कपूर के प्यार में पूरी तरह से रम चुकी थी और वे राज कपूर के साथ एक नए सफर की शुरुआत करने वाली थी. लेकिन राज कपूर के पहले से विवाहित होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.

नरगिस इस बात से अच्छी तरह वाकिफ़ थी कि राज कपूर पहले से शादीशुदा है इसके बावजूद वे राज कपूर से शादी करना चाहती थी, लेकिन पहले से शादी शुदा राज कपूर को यह मंजूर नहीं था. उन्होंने समय रहते नरगिस से दूरी बना ली. बताया जाता है कि इस ब्रेकअप से नरगिस तनाव में भी आ गई थी. ऐसे में जब उन्हें सुनील दत्त का साथ मिला तो उनके लिए सब कुछ बदल गया.

Related Articles

Back to top button