बॉलीवुड

इस शानदार पैलेस के मालिक हैं सैफ अली खान, 800 करोड़ है कीमत-देखें पैलेस की तस्वीरें

सैफ अली खान को छोटे नवाब भी कहा जाता है। दरअसल इनका नाता नवाब परिवार से है। जिसकी वजह से इन्हें ये नाम दिया गया है। सैफ अली खान का खुद का पैलेस है जो कि काफी आलीशान है। आज हम आपको इनके पैलेस की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देखकर आप हैरान रहे जाएंगे। सैफ अली खान का ये पैलेस बेहद ही बड़ा और सुंदर है। पैलेस की तस्वीरें देखकर आपको ऐसा लगेगा की आप किसी राज महल को देख रहे हैं।

पटौदी पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। जो कि सैफ का पैतृक घर है। ये पैलेस बहुत ही बड़ा है और यहां पर कई सारे कमरे हैं।

सैफ अली खान के इस आलीशान पैलेस की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस पैलेस में जाकर आपको ऐसा लगेगा की आप किसी राज महल में आ गए है। इस पैलेस में काफी बड़ा गार्डन है। जहां पर कई सारे पेड़ पौधे लगे हुए हैं।

ये पैलेस साल 1900 के दौरान बनाया गया था। इस पैलेस को सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान ने बनाया था। इसका डिजाइन रॉबर्ड टोर रसेल ने तैयार किया था। इसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। इस पैलेस के आसपास के इलाके पर सैफ के दादा राज करते थे।

पटौदी पैलेस को लीज पर दिया गया था और ये एक होटल था। हाल ही में इसकी लीज चुकाकर सैफ ने इसकी पजेशन वापस ले ली है। सैफ के अनुसार पटौदी पैलेस को फ्रांसिस और अमन को किराए पर दिया गया था और ये इस पैलेस में होटल चलाते थे। लेकिन अब फ्रांसिस की मौत हो चुकी है।

एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने ये भी कहा था कि उन्होंने फिल्मों में कमाए सारे पैसे इस पैलेस को खरीदने पर लगा दिए थे। सैफ के मुताबिक उन्होंने फिल्मों से जो पैसे कमाए थे उसी से उन्होंने वापस ये पैलेस खरीदा है।

इस पैलेसे में 150 कमरे हैं। इस पूरे पैलेस में सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड कमरे और बड़ा डाइनिंग कमरा है।

इस पैलेस में सैफ अली खान अक्सर आया करते हैं। इसी पैलेस में सैफ ने अपने बेटे तैमूर का जन्मदिन भी मनाया था और काफी सारे लोगों को बुलाया था। वहीं अपनी पहली पत्नी के साथ भी सैफ अली खान यहां आए थे।

सैफ ने अपनी शादी की सालगिरह भी इसी पैलेस में करिना कपूर के साथ मनाई थी। वहीं कोरोना काल में सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ इस पैलेस में गए थे और खेती करते हुए आए थे।

Related Articles

Back to top button