मजेदार जोक्स: एक अमीर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार रोकी.. और उसे एक भिखारी दिखा

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया ।
पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !
अब बताओ पति कहां पर गलत है ?
Joke-2
Joke-3
अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई
वाक्य बनाओ…!!!
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है…!!!
Joke-4
दोस्त पहली बार घर आया और बोला,
ये तेरा बेटा तो बिल्कुल तेरे जैसा दिखता है…
भाई धीरे बोल, बाजूवाली का है खेलने के लिए आया है…
Joke-5
एक स्कूटर के आगे ‘PRESS’ लिखा हुआ था
ट्रैफिक पुलिस- किस अखबार में काम करते हो?
स्कूटर वाला- साहब धोबी हूं, सासाइटी में कपड़े प्रेस करता हूं…
ट्रैफिक पुलिस वाला आजतक कोमा में है…
Joke-6
Joke-7
एक बुजुर्ग अपनी पुरानी मारुति से जा रहे थे..
कि एक BMW को ज़रा सी खरोंच लग गयी।
BMW में से चार लम्बे चौड़े सरदार निकले
और वृद्ध व्यक्ति की पिटाई की नौबत आ गयी।
तभी बुजुर्ग ने कहा कि आप चार हैं
और मैं अकेला, ये तो ना-इंसाफी है
उन चारों सरदारों में जो सबसे बड़ा था,
वो बोला, सुरजिते और अमार्जिते तुम अंकल की तरफ हो जाओ।
बुजुर्ग बोला, “पर हम तो तीन हैं और आप दो ”
तो उन मे से सुरजिते बोला:
कोई बात नहीं अंकल जी आप घर जाओ, इन दोनो से हम निपटेंगे
Joke-8
Joke-9
डॉक्टर: तुम रोज सुबह क्लिनिक के बहार खड़े होकर औरतो को क्यों घूरते हो?
आदमी: जी आप ने ही लिखा है,
“औरतो को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!
एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली – जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |
Joke-10
टीचरः
धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश
Joke-11
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..