चुटकुले

मजेदार जोक्स: शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…सास- कहां जा रही हो बहु? दुल्हन- नहाने

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

कल सब्जी खरीद रहा था.

अचानक पुरानी मोहब्बत पर मेरी नजर पड़ी.

वो मुस्कुराई और बोली hello,

फिर अपने बच्चे से बोली, “बेटा, मामा को नमस्ते करो”

बच्चा मेरी तरह मासूम था.

बोला, “मम्मी इतने तो आपने आलू नहीं खरीदे जितने मामा

गिना दिए हैं”

Joke-2

एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.

लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है

लड़की- थैंक्स

लड़का- बालियां भी अच्छी है

लड़की- थैंक्स

लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है

लड़की- थैंक्स भाईया जी

लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो

Joke-3

Joke-4

उपवास नयी स्टाइल में.

एक दिन रहकर देखो इन सबके बिना….

कंप्यूटर, मोबाइल, फेसबुक, बिजली, इंटरनेट, बाइक,

व्हाट्सएप, टीवी

ये सब छोड़कर एक दिन उपवास करके देखो.

भगवान खुद धरती पर आकर कहेंगे, “बस कर पगले,

रुलाएगा क्या!”

Joke-5

एक बुजुर्ग व्यक्ति बच्चे से-

बुजुर्ग- बेटा कैसे हो?

बच्चा- ठीक हूं

बुजुर्ग- पढ़ार्इ कैसी चल रही है?

बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह

बुजुर्ग –मतलब?

बच्चा- मतलब..भगवान भरोसे!!

Joke-6

Joke-7

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.

पहला कारण डर से, दूसरा कारण शौक से.

बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.

बेचारा हफ्तेभर से सस्पेंड है

Joke-8

संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.

केमिस्ट- हां हां बोलो?

संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच निकाल कर केमिस्ट को

पिलाकर पूछा. मीठी है क्या?

केमिस्ट- नहीं तो, क्या है ये?

संता- बस यही पूछना था. दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट

करवाओ कहीं यूरिन में शुगर तो नहीं है!!

Joke-9

पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड एक साथ सो रहे थे.

पप्पू उसे घूर-घूर कर देख रहा था.

पप्पू की गर्लफ्रेंड बहुत ही रोमांटिक मूड में थी

गर्लफ्रेंड पप्पू से- क्या इरादा है जानू?

पप्पू ने दो रैपट खींचकर मारे, “तूने मेरा कंबल क्यों ओढ़ रखा है”

शादी के अगले दिन सास अपनी बहु से…

सास- कहां जा रही हो बहु?

दुल्हन- नहाने मांजी

सास- ध्यान रहे ज्यादा पानी बर्बाद मत करना

दुल्हन(गुस्से से)- क्यों मांजी, स्विमिंग पूल बनवानी है क्या?

Related Articles

Back to top button