बॉलीवुड

फिल्म के दौरान रेणुका के दीवाने हो गए थे आशुतोष, प्यार को पाने के लिए करना पड़ा था बहुत संघर्ष

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने शानदार किरदारों के बलबूते नाम कमाने वाले मंझे हुए अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन साल 1967 में मध्यप्रदेश के गाडरवारा में जन्में आशुतोष राणा का बॉलीवुड काफी सफल रहा है. इसके साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी काफी बेहतर रही है. आशुतोष और उनकी पत्नी रेणुका की केमिस्ट्री काफी मजबूत बताई जाती है. इसके साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. आइए आज आशुतोष राणा के जन्मदिन के ख़ास अवसर पर जानते हैं उनकी और रेणुका की शानदार प्रेम कहानी के बारे में…

आशुतोष और उनकी पत्नी रेणुका की पहली मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी. हंसल मेहता आशुतोष और रेणुका को लेकर एक फिल्म बना रहे थे, हालांकि फिल्म बन नहीं पाई. लेकिन यहीं वो समय था जब आशुतोष और रेणुका में नज़दीकियां बढ़ने लगी. हंसल मेहता के कारण ही दोनों एक दूसरे से मिलने के बाद एक-दूसरे के प्यार में खो गए थे. हालांकि इसके पहले रेणुका को पाने के लिए आशुतोष को बहुत संघर्ष भी करना पड़ा है.

पहली मुलाक़ात के बाद आशुतोष कई दिनों तक रेणुका के फोन नंबर की तलाश करते रहे थे. इस दौरान एक कॉमन फ्रेंड ने आशुतोष की मदद की और आशुतोष रेणुका शहाणे का नंबर पाने में कामयाब रहे. लेकिन फिर भी नंबर मिलने के बावजूद आशुतोष का रेणुका को फ़ोन करना बेहद मुश्किल और कठिन था.

क्योंकि रेणुका नए नंबर से फोन नहीं उठाती थी. न ही रात बजे के बाद वे फोन पर बात करती थी. आशुतोष ने भी हार नहीं मानी और वे भी रेणुका के उसूलों के ख़िलाफ़ नहीं गए. उन्होंने मैसेज का सहारा लिया और रेणुका को एक संदेश भेज दिया. इसके बाद आशुतोष की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. रेणुका ने भी उनके मैसेज का जवाब दिया था.

इस मैसेज के बाद दोनों के बीच करीब तीन महीने तक फोन पर ही बात चलती रही. इसी बीच आशुतोष राणा के भीतर का कवि अवतार भी जाग गया. बता दें कि आशुतोष कविता लिखने के भी काफी शौकीन है और उन्होंने एक कविता लिखकर रेणुका से अपने प्यार का इजहार कर दिया. जवाब में रेणुका भी आशुतोष के प्यार में गिरफ़्तार हो गई और यहां से शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी. इसके बाद यह सिलसिला जारी रहा और दोनों ने विवाह कर अपने रिश्ते को साल 2001 में एक नया नाम दे दिया.

आशुतोष राणा का फ़िल्मी करियर…

आशुतोष राणा का फ़िल्मी करियर 24 सालों का है. 90 के दशक में उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 1996 में आई फिल्म संशोधन उनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसके बाद हासिल, दुश्मन, जख्म, संघर्ष, कुसूर, गुनाह, कर्ज, एलओसी कारगिल, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, डर्टी पॉलिटिक्स, ब्रदर्स और मुल्क जैसी दमदार फिल्मों के सहारे उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बता दें कि आशुतोष अब भी कई फिल्मों को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. उनकी आगामी फिल्मों में शमशेरा, हंगामा 2, पगलैट और पृथ्वीराज का नाम शामिल है. आज 53 वर्ष की उम्र में भी आशुतोष राणा अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button