इन एक्ट्रेस को धोखा दे चुके हैं शाहिद कपूर, लिस्ट में सैफ अली खान की बीवी भी शामिल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल शाहिद कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी। उन्होंने सुभाष घई निर्देशित फिल्म ताल में एक बैकग्राउंड डांसर का किरदार निभाया था, इसके बाद वे लगातार मेहनत करते गए और कुछ सालों बाद ही शाहिद बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम अभिनेताओं में शामिल हो गए। पहली बार उन्होंने फिल्म इश्क विश्क में मुख्य किरदार निभाया और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के खिताब से भी नवाजा गया। खैर, आज हम उनके करियर की नहीं बल्कि उनके लव लाइफ की बात करने जा रहे हैं।
वैसे तो शाहिद कपूर अब शादीशुदा हैं, मगर उन्होंने शादी से पहले कई अभिनेत्रियों संग इश्क लड़ाया है। इसमें बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर से लेकर अमृता राव तक शामिल हैं। हालांकि शाहिद को प्यार में हमेशा ही धोखा मिला। बताया जाता है कि उनके चार्मिंग लुक से अभिनेत्रियां पहली ही नजर में उन पर फिदा हो जाती थीं, मगर कोई भी उनके लिए लॉयल नहीं थी। प्यार में इतने धोखे खाने के बाद शाहिद का प्यार से भरोसा उठ गया और उन्होंने अंत में अरैंज मैरिज कर ली।

बता दें कि उन्होंने मीरा राजपूत संग अरेंज मैरिज की है और दोनों अब दो बच्चों के पैरेंट्स भी बन चुके हैं। मीरा और शाहिद अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं, इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
इन अभिनेत्रियों को कर चुके हैं डेट
बता दें कि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी करने से पहले कई अभिनेत्रियों को डेट किया है। शाहिद 1 या 2 नहीं बल्कि 8 अभिनेत्रियों संग रिलेशनशिप में रहे हैं। इसमें सबसे पहला और मशहूर नाम करीना कपूर का है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे, मगर करीना को उन्हीं दिनों सैफ से प्यार हो गया और दोनों ने शादी रचा ली।

करीना के बाद शाहिद का नाम अमृता राव से जुड़ा। इन दोनों ने विवाह, इश्क विश्क जैसे फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि इस रिश्ते को शाहिद और अमृता ने कभी कबूल नहीं किया। दोनों हमेशा को एक दूसरे का एक अच्छा दोस्त बताते रहे।

अमृता के बाद शाहिद का नाम विद्या बालन संग भी जुड़ा, हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और जल्द ही दोनों का रिश्ता टूट गया। वहीं विद्या बालन इस रिश्ते से हमेशा इंकार करती रही हैं, मगर कई बार दोनों को मीडिया के कैमरों ने कैद किया है।

विद्या से रिश्ता टूटने के बाद शाहिद का नाम बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा संग भी जुड़ा। हालांकि ये रिश्ता कुछ समय तक के लिए ही था। इसके बाद दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए।

शाहिद का नाम मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा संग भी जुड़ चुका है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक वक्त था जब शाहिद और सानिया भी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। मगर इस रिश्ते में भी शाहिद को धोखा ही मिला।
अंत में किया अरेंज मैरिज

शाहिद को रिलेशनशिप में हमेशा ही धोखा मिला। ऐसे में जब कहीं उनकी बात बनती हुई नहीं दिखी, तो उन्होंने आखिर में अरेंज मैरिज का फैसला लिया और मीरा राजपूत संग सात फेरे ले लिए। बहरहाल शाहिद का ये फैसला उनके लिए काफी लकी और सही साबित हुआ। मीरा राजपूत, शाहिद के लिए लेडी लक बनकर आईं। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश हैं और दो बच्चों के पैरेंट्स भी हैं। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो शाहिद इन दिनोंं आने वाली फिल्म जर्सी की शूटिंग कर रहे हैं।