सड़क किनारे बैठकर फूट फूटकर रोई थी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, इस वजह से छोड़ दिया था डांस क्लास

दुनिया के सबसे अमीर फैमिली में शुमार अंबानी फैमिली न सिर्फ अपने बिजनेस के लिए मशहूर है बल्कि अपने निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। मुकेश अंबानी ने तो बिजनेस में अपनी एक अलग पहचान बनाई ही है, साथ ही उनके बच्चे भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर बिजनेस की दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। इसी कड़ी में मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी को फॉर्च्यून इंडिया ने भारत के सबसे पावरफुल बिजनेस वुमेन महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है। वहीं ईशा की मां यानी नीता अंबानी देश की सबसे शक्कितशाली बिजनेस वुमन हैं।
बता दें कि ईशा अपने भाई आकाश के साथ रिलायंस का रिटेल और टेलीकॉम का बिजनेस देखती हैं। यानी गूगल, फेसबुक जैसी बड़ी इंटरनेशनल कंपनियों को जियो प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी बेचने, नेटमेड्स और फ्यूचर रिटेल की हिस्सेदारी खरीदन में उनकी भूमिका काफी अहम रहती है। बता दें कि कि फॉर्च्यून इंडिया के इस लिस्ट में ईशा 16वें पायदान पर काबिज हैं। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में ईशा अंबानी के जीवन के एक दिलचस्प घटना के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस हादसे के बाद ईशा ने डांस से बना ली दूरी
मालूम हो कि ईशा अंबानी ने स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। एमबीए करने के बाद उन्होंने McKinsey में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर भी काम किया है। साथ ही वह कई चैरिटेबल इंवेट्स में भी नजर आती हैं। यही नहीं बल्कि ईशा ने भारतीय कलाओं को प्रमोट करने के लिए रिलायंस आर्ट फाउंडेशन की भी नींव रखी है। बता दें कि बिजनेस में आने से पहले ईशा को डांस में बेहद दिलचस्पी थी। दरअसल उनकी मां डांस की बेहद शौकीन हैं और इसी वजह से वो अपनी बेटी ईशा को भी डांस सिखाना चाहती थीं।

ईशा भी डांसिंग में काफी रूचि दिखा रही थीं, मगर इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो गया और उन्होंने हमेशा के लिए डांस से दूरी बना ली। दरअसल एक बार इंटरव्यू में नीता अंबानी ने इस घटना का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि जब ईशा 5-6 साल की थीं तो वह घर से डांस क्लास के लिए निकली और बीच में रास्ता भटक गई। नीता ने बताया था कि ईशा को हर रोज डांस क्लास में छोड़ने के लिए कोई न कोई जाता था, मगर उस दिन उसे अकेले भेजा गया ताकि उसे रास्ता याद हो सके। मगर घरवालों का ये प्रयास काफी भारी पड़ा, ईशा बीच में रास्ते भूल गईं और सड़क किनारे बैठकर रोने लगी।
नीता अंबानी कहती हैं कि उस समय ईशा के मन में एक डर बैठ गया था कि वो घर वापस कैसे जाएगी। लिहाजा इस हादसे ने ईशा को इस कदर डरा दिया कि वो दोबारा कभी डांस क्लास नहीं गईं।
नीता ने ईशा के लिए बदल दी थी स्कूल की टाइम टेबल
मालूम हो कि नीता ने अपने बच्चों की परवरिश काफी अच्छे से की है। नीता हमेशा इस बात को मानती हैं कि आने वाला समय युवाओं का ही होगा, ऐसे में हमें उनके तौर तरीकों से ही काम करना होगा। लिहाजा एक बार तो नीता ने अपने बच्चों की बात मानकर पूरे स्कूल का टाइम टेबल बदल डाला था। दरअसल ईशा और आकाश उस समय 7वीं और 8वीं कक्षा में थे, तो एक दिन नीता, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का टाइमटेबल बना रही थी।
उस समय नीता ने सभी पीरियड 1 घंटे के रखे थे। उसी समय ईशा और आकाश ने कहा है कि आखिरी के 20 मिनट में तो हम सभी लोगों को नींद आने लगती है क्योंकि 40 मिनट के क्लास के बाद हमारा अटेंशन कम होने लगता है। बच्चों की ये बात सुनकर नीता ने पूरे स्कूल का टाइमटेबल बदल दिया और बड़े बच्चों के लिए 40 मिनट का पीरियड और छोटे बच्चों के लिए 30 मिनट कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि ईशा अंबानी ने पीरामल इंडस्ट्री के आनंद पीरामल संग शादी रचाई है। बताया जाता है कि जब आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को शादी के लिए प्रपोज किया था तो उन्होंने कहा था कि मम्मी से पूछकर बताउंगी । उसके बाद से आनंद अब भी ईशा को चिढ़ाते हैं कि ईशा कोई भी काम मम्मी से पूछे बिना नहीं करती हैं।