बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के 51 साल पूरे, KBC के सेट पर मिला यह ख़ास तोहफ़ा

सदी के महानायक, बिग बी, बॉलीवुड के शहंशाह समेत न जाने कितने नामों के साथ ख़ास पहचान रखने वाले अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशक से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं. हाल ही में 7 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 51 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ बच्चन आज 78 वर्ष की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. वे फिल्मों से लेकर टीवी शो तक में सक्रिय है. आए दिन वे अपनी इस कार्य क्षमता से दर्शकों का दिल जीतते रहते हैं.
बीते दिनों ही उन्होंने अपने टीवी शो केबीसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें 15-15 घंटे तक शो की शूटिंग करना पड़ रहा है. 78 साल के बच्चन ने 51 साल के फ़िल्मी करियर में दर्शकों को कई बार अपनी बेहतरीन अदाकारी, रौबदार आवाज़ और दमदार अंदाज से अपना कायल बनाया है. इन्हीं सब कारणों से उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े नायक की संज्ञा भी दी गई है. आज तक बॉलीवुड में अन्य कोई कलाकार उनके जैसा सम्मान और प्यार नहीं पा सका है.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने करोड़ों फैंस का अपने शो कौन बनेगा करोड़पति से मनोरंजन कर रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन शो दर्शकों को लगातार नई-नई जानकारी प्रदान कर रहा है. साथ ही शो के माध्यम से फैंस लगातार अमिताभ बच्चन से जुड़ीं कुछ रोचक बातें भी जानते रहते हैं और ऐसे में एक बार फिर शो से अमिताभ बच्चन की एक ख़ास जानकारी सामने आई है.
जहां बताया गया है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में 51 साल का सफ़र तय कर लिया है. उनकी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी थी, जो कि 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. शनिवार को महानायक ने यह ख़ास मुकाम हासिल किया है. अमिताभ को अपनी इस विशेष उपलब्धि पर अपने शो केबीसी के सेट पर एक ख़ास तोहफा भी मिला है और इसे पाकर अमिताभ बच्चन काफी खुश भी नज़र आए. महानायक ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से फैंस के साथ यह जानकारी साझा की है.
अमिताभ बच्चन को केबीसी के सेट पर एक ख़ास तोहफा शू के एक कंटेस्टेंट द्वारा प्रदान किया गया है. अमिताभ बच्चन ने इसे लेकर अपने ट्विटर एकाउंट से एक फोटो साझी की है और एक ट्वीट भी उन्होंने लिखा है. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ” ‘जी नहीं, ये पेंटिंग नहीं है. ये है रंगोली और वो जिन्होंने इसको बनाया, मेरे 51 साल फिल्म इंडस्ट्री में. रंगोली के नीचे लिखा, सात हिंदुस्तानी, 7 नवंबर 1969 जिस दिन मेरी ये फिल्म रिलीज हुई थी. उन्होंने मुझे ये 7 नवंबर 2020 को भेट दी. 51 साल.’
T 3716 – जी नहीं ये painting नहीं है ,ये है ‘रंगोली’, और वो जिन्होंने इसको बनाया , मेरे 51 years फ़िल्म industry में !
‘रंगोली’ के नीचे लिखा , Saat Hindustani , 7 Nov 1969 जिस दिन मेरी ये पहली फ़िल्म release हुई थी ।
उन्होंने मुझे ये 7 Nov 2020 को भेंट दी .. 51 years !! pic.twitter.com/6NxeVybD5b— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2020
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमिताबह बच्चन की पहली फिल्म का नाम सात हिन्दुस्तानी था और यह फिल्म आज ही के दिन साल 1969 में रिलीज हुई थी. सात हिन्दुस्तानी में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम अनवर था. अमिताभ बच्चन ने अब तक अपने 51 साल के करियर में हर तरह के किरदार अदा किए हैं और उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है. दीवार, शोले, जंजीर, पीकू, मोहब्बतें समेत उन्होंने हिंदी सिनेमा को दर्जनों यादगार फ़िल्में दी है.