मज़ेदार जोक्स: बेटा बोलता है ‘मेरी लुगाई पुरानी और बेकार हो गई है और सर्दी अधिक पड़ रही है’

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
संता अपनी पत्नी को लेकर मार्केट लेकर जा रहा था तभी
बंता ने देखा अरे यार संता भाभी का लेफ्ट वाला काफी छोटा हो गया है
संता- अरे हां यार ये ट्रैफिक पुलिस वालों ने सीट बेल्ट लगवा-लगवाकर ऐसी की तैसी कर डाली है !
आज सुबह से ही मेरे मित्र लिख रहे हैं…
” जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं!”
अरे भाई… जो रोजाना दोनों ही चीज़ थोड़ा थोड़ा करके पीते हैं उन्हें भी तो पतिदेव कहते हैं!
हिंदुओं को तीन तलाक का अधिकार भले मत दो लेकिन यह तो कर दो कि
जब हिंदू पुरुष अपनी पत्नियों को 3 बार बोले, चुप हो जा… चुप हो जा… चुप हो जा..
तो वह कम से कम चुप तो हो जाए।
Joke-2
Joke-3
पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला
पति : देखो मैं तुमसे 10 साल छोटा लग रहा हूँ या नहीं?
पत्नी : मुंडन करवा लेते तो ऐसा लगता कि अभी -अभी पैदा हुए हो
Joke-4
वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी
ने बेटे को मेसेज किया…
पिताजी- ओये जोक्स भेज
बेटा- अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं
थोड़ी देर बाद…
पिताजी- मस्त था और भेज!
Joke-5
Joke-6
एक रात जीजा अपनी साली के साथ रोड
पर घूम रहा था.
जीजा (साली से)- चलो तुम्हारी दीदी से शादी करके
मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ
साली- कौन सा फायदा?
जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते
जी ही मिल गई
Joke-7
पत्नी- सुनो जी, अखबार में खबर है कि एक
व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला
पति- ओह! कितने में?
पत्नी एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी
तो ऐसा नहीं करोगे?
पति- मैं इतना मूर्ख थोड़े ही हूं, तुम्हारे बदले
में तो कार आ सकती है
Joke-8
Joke-9
एक बार पप्पू विकलांग लोगों के डब्बे में सफर
कर रहा था.
टीटी- ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, इसमें क्यों
सफर कर रहे हो?
पप्पू- जी सर, मेरे साथ ये हैं..
टीटी- ये तो आम है
पप्पू- हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है.
Joke-10
लालू यादव नहा रहे थे..
राबड़ी- ई का जी, बलवा के साथ-साथ शैम्पूआ
कंधवा पर काहे लगा रहे हैं?
लालू- तू पागल, तोरा बाप पागल, तोरा पूरा
खानदान पागल…देखती नहीं है शैम्पूआ पर
लिखा है “Head & Shoulder”
Joke-11
रजाई के लिए सर्दी के मौसम में
एक लड़का हॉस्टल से
अपने पापा को खत लिखता है।
लेकिन उसके कुछ शरारती दोस्त
रजाई की जगह लुगाई लिख देते हैं 3 इडियट फ़िल्म की तरह, और जब पापा खत पढ़ते हैं तो…
आदरणीय पापाजी !
चरण स्पर्श,
मैं यहां ठीक हूं और आशा करता हूं
कि आप लोग सब अच्छे से होंगे
आगे समाचार यह है कि मेरी ‘लुगाई’
पुरानी और बेकार हो गई है
और यहां सर्दी अधिक पड़ रही है
अभी दोस्तों की लुगाइयों से काम चल रहा था
लेकिन सर्दी अधिक पड़ने से वे भी अपनी लुगाई
देने में आना कानी करते हैं
मेरे लिए एक लुगाई का इंतजाम कर दो
नई ना ला सको तो बड़े भैया की लुगाई भेज दो
बडे भैया की ना मिले तो मंझले भैया की लुगाई भेज दो
सर्दी में बुरा हाल है
दो भाईयों में से किसी एक की लुगाई
जरूर भेज दो।
दोनों में से किसी की भी न भेज सको तो
पैसे भेज दो
मैं यहां किराये की लुगाई ले लूंगा….
आपका पुत्र पप्पू
जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..